Maugang news : 10 वर्षों से खुले आसमान के नीचे लग रही है विद्यालय

Maugang news: School is being set up under open sky for last 10 years
Maugang news: School is being set up under open sky for last 10 years

 

MP MAUGANG NEWS TODAY : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में सुर्खियों में आई स्कूल का अब भाग्य खुलने वाला है, क्योंकि शिक्षा विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत से प्रस्ताव मंगाया गया है, जिसके आधार पर विद्यालय में विद्यालय भवन की व्यवस्था की जाएगी, बताया गया कि ग्राम पंचायत सरैया अंतर्गत लटियार गांव में 10 वर्ष पहले विद्यालय का शुभारंभ किया गया था, जो एक पेड़ के नीचे थी और लगभग 100 विद्यार्थी विद्या अध्ययन करते थे, लेकिन सुविधाओं के अभाव की वजह से अधिकांश विद्यार्थी दूसरे स्कूलों में अपना एडमिशन करा लिया है, अब इस विद्यालय में मात्र 32 छात्र पढ़ते हैं …

 

 

मऊगंज जिले के ग्राम पंचायत सरैया में 2013 से शुरू की गई स्कूल को अब तक विद्यालय भवन की सौगात नहीं मिल पाई है, बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय जो लटियार गांव में संचालित है 2013 में पेड़ के नीचे शुरू की गई थी. और तब से आज तक विद्यालय का बोर्ड भी पेड़ पर ही लगा हुआ है, यहां तक की कई बार जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने आए, उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई ।

 

Mauganj news:गोवंश की हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जल्द मिलेगा विद्यालय भवन

 

पेड़ के नीचे 10 वर्षों से संचालित स्कूल में पहले पढ़ने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन तमाम तरह के अभाव की वजह से धीरे-धीरे विद्यार्थी दूसरे स्कूलों का रुख करना शुरू कर दिए, इसके बाद विद्यालय में छात्रों की संख्या घटकर मात्र 32 रह गई है, हालांकि शिक्षा विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव मांगा गया है, इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल भवन मिल जाएगा ।

 

जिला बनने के बाद हो रहा विकास

 

आपको बता दें कि मऊगंज जिला बनने के बाद तमाम तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, मऊगंज कलेक्टर हर तरफ जनता की सुविधा व्यवस्था बेहतर करने के लिए काफी कम कर रहे हैं, हाल ही में उन्होंने एरा प्रथा को बंद करने हेतु नियम बनाया है, अगर सभी लोग नियम का पालन करते हैं तो किसानों की एरा प्रथा से होने वाली (पशुओं के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने ) दिक्कतों से छुटकारा मिल सकेगा।

Mauganj news:मऊगंज में आबकारी विभाग की एक घर में दबिश 470 शीशी नशीली कफ सिरप ढाई किलो गांजा जप्त

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*