Mauganj news:नवागत जिला मऊगंज में आबकारी विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने रजिगंवा गांव में एक घर में दबिश देकर 470 सीसी नशीली कफ सिरप एवं ढाई किलो गांजा बरामद किया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन ने अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी है|
मुखबिर से मिली सूचना
आबकारी विभाग मऊगंज की टीम को मुखबिर की मदद से 17 सितंबर के दिन भारी मात्रा में अवैध नशीली पदार्थ के स्टाफ होने की खबर सामने आई| ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर टीम बनाई गई |इसके बाद रजिगवां गांव में वीरेंद्र पटेल के मकान में दविश दी गई. जहां तलाशी के दौरान 470 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की गई जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 109900 है. इस तरह आरोपी के घर से सर्चिंग के दौरान 2 किलो 750 ग्राम गांजा जप्त किया गया है. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 27500 है.साथ ही आरोपी के घर से 153300 नगदी तलाशी के दौरान बरामद हुए हैं. इस मामले में आबकारी विभाग ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला के तहत अपराध कायम कर लिया है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है|
बीते दिनों कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर आबकारी उप निरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल आरक्षक वेद प्रकाश तिवारी अखिलेश शुक्ला आशीष गुप्ता आदि टीम में शामिल रहे हैं. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पुलिस और प्रशासन को गांव से लेकर शहर तक अवैध गतिविधियों में रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं|
Kejriwal maharaily in rewa:रीवा में केजरीवाल की महारैली कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना
Mauganj news:मऊगंज कलेक्टर की दरियादिली पूरा किया अपना वादा
Leave a Reply