Satna news:रोड नहीं तो वोट नहीं धरने पर बैठे ग्रामीण सड़क के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे

photo1694528546
photo1694528546

 

Mp satna news:मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव होने से पूर्व सत्ता पक्ष की सरकार जनता के हित में कई कार्यों को तेजी से करने का प्रयास कर रही है |जिससे जनता जनार्दन को खुश किया जा सके| वही जनता भी अपनी समस्याओं को समाधान के लिए यह वक्त को सबसे बढ़िया मानते हुए अपनी आवाज को उठा रही है| जनता को लगता है कि यह सबसे अच्छा समय है| यही ठीक समय है कि वह अपने कार्यों को करवा सकती है| इसी बीच मंगलवार को कोरगंवा की जनता भी सालों पुरानी समस्या के खिलाफ आवाज उठाते हुए सतना पहुंची. और कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गई.

रैगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत डेलोरी के ग्राम कोरगवा ग्रामीण मंगलवार को सतना कलेक्ट्रेट पहुंचे और परिसर में धरने पर बैठ गए| जनता द्वारा हाथों में तख्ती लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते रहे |यहां अपने गांव के लिए सड़क की मांग लेकर पहुंचे थे|

क्या कहा ग्रामीणों ने

ग्रामीणों ने बताया कि सोहावल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डिलीवरी के ग्राम कोरगबा में आज तक सड़क नहीं है बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई होती है और बीमार भी सहजता से अस्पताल नहीं पहुंच पाए |कच्चा रास्ता होने के कारण बारिश के मौसम में कीचड़ में सन जाता है|

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दिनों एक प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा था. अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा लेकिन अब हद हो गई है मजबूरन हमें सड़क पर उतरना पड़ा है| ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का योजना का हिस्सा थी. लेकिन बाद में इसे मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया| लेकिन अभी तक वहां से स्वीकृत नहीं मिल पाई है |नतीजतन सड़क निर्माण का निर्णय नहीं लिया जा सका है| ग्रामीणों ने कहा कि अगर चुनाव से पहले सड़क नहीं बनी तो हम आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे|

Rewa accident news:रीवा के दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

Rewa Accident : रीवा बाईपास में भीषण एक्सीडेंट में पिता -पुत्री की मौत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*