Rewa accident news:रीवा के दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

photo1694439553
photo1694439553

 

Mp rewa accident news:रीवा जिले के गुढ थाना अंतर्गत दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है |पहला हादसा तहसील कार्यालय के इंडियन गैस एजेंसी का है| वही दूसरा मामला नेशनल हाईवे 39 के बगल में भैंस चरा रहे वृद्ध को सिलेंडर से लोड ट्रक ने कुचल दिया| हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई है.

 

दूसरी घटना अच्छा इलाके के चौड़िया मोड की है मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन तेज रफ्तार की बस में दो बाइक स्वरों को टक्कर मार दी |इस दुर्घटना में घायल हुए युवकों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां एक व्यक्ति की देर रात मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है |पुलिस ने डॉक्टरों द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराके उसके परिजनों को सौंप दिया है.

 

दुर्घटना का पहला मामला

अच्छा थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि सोमवार को दोपहर 3:00 बजे गैस गोदाम से सिलेंडर खाली का ट्रक रवाना हुआ |ट्रक को गुढ से रीवा की ओर आना था रास्ते में ही हाईवे के किनारे राजमणि दुबे की उम्र 81 वर्ष अपनी भाई भैंस चरा रहे थे| वह मुख्य सड़क के किनारे बैठे हुए थे तभी सिलेंडर से लोड होकर ट्रक आया और अनियंत्रित होकर के वृद्ध को कुचल दिया| जिससे राजमाणी दुबे की मौके पर मौत हो गई |जिससे वहां पर रह वासियों ने आगजनी पर उतर आए पुलिस की बहुत समझाने के बाद वह मान गए और अपने घर लौट गए|

 

दुर्घटना का दूसरा मामला

अच्छा थाना अंतर्गत चौंडियार मोड में तेज रफ्तार की बस में बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए| घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जिसमें से एक युवक ने बीती रात को दम तोड़ दिया| जबकि एक और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है| पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुभम साहू निवासी देवरा अपने साथी संदीप साहू पुत्र राम सजीवन उम्र 19 वर्ष बाइक से गुढ आ रहे थे| रविवार की शाम तकरीबन 4:30 बस ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए |

Rewa News : राज होटल में ठहरे  मेहमान ने लगाई फांसी, मामला संदिग्ध

Rewa News : रीवा में व्यापारी ने किया आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*