Mp news:कुपोषण से बच्चियों की मौत पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा

photo1694514424
photo1694514424

 

Mp news:कांग्रेस ने कुपोषण के मुद्दे पर शिवराज सिंह सरकार को घेरा है| मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो बच्चियों की कुपोषण से मौत का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी सिर्फ अपने पोषण पर लगे हुए हैं |बच्चियों से कुपोषण से मौत होने के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया है| और कहा की जनहित और आदिवासी कल्याण की उम्मीद करना उचित नहीं है|

Mp news: Kamal Nath cornered Shivraj government on the death of girls due to malnutrition.

कमलनाथ ने किया ट्वीट

कमलनाथ ने कुपोषण से बच्चियों की मौत होने पर लिखा कि शिवराज जी सिर्फ अपने पोषण में लगे हुए हैं |और प्रदेश के नैनीहाल को पोषण से मृत्यु का शिकार हो रहे हैं| शिवपुरी जिले के पटपरी गांव में दो आदिवासी बच्चियों की कुपोषण से मृत्यु का हृदय विदारक समाचार गंभीर चिंता का विषय है|

कुपोषण से मृत्यु शासन व्यवस्था पर कलंक के समान है.कुपोषण को लेकर शिवराज सरकार की उदासीनता इस बात से समझी जा सकती है कि पटपरी गांव में आंगनबाड़ी भवन और पोषण आहार वितरण की व्यवस्था तक नहीं है |भाजपा की भ्रष्टाचार की भूख बच्चों के पोषण पर भारी है|

कमिश्नर और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भाजपा की सरकार से जनहित और आदिवासी कल्याण की उम्मीद करना बेमानी है|

क्या है पूरा मामला

हम आपको बता दें कि शिवपुरी में दो बच्चियों की कुपोषण से मौत की खबर है| दोनों बच्चियों एक साल की थी| और इनका वजन 5 किलो से कम बताया जा रहा है |विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस अवस्था में 8 से 9 किलो वजन होना जरूरी है बच्चियों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था लेकिन इस मामले में महिला एवं बाल विकास का कहना है कि बच्चियों की मौत दस्त के कारण हुई है| इस पूरे मामले में कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आड़े -हाथों लिया है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं |

Rewa Accident : रीवा बाईपास में भीषण एक्सीडेंट में पिता -पुत्री की मौत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*