Mp news :छात्रों के लिए सीएम शिवराज का तोहफा लैपटॉप योजना मे बदलाव मिलेगा स्कूटर

photo1694528815
photo1694528815

 

Mp news:मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा हुई है कि प्रदेश के लाखों छात्रों को सरकार लैपटॉप योजना के पात्र होंगे |इसमें बदलाव करने का फैसला किया गया है| मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा में 75% से कम अंक लाने वाले छात्रों को भी लैपटॉप दिया जाएगा|

क्या हुई घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण घोषणा की है इसके तहत सरकारी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा |हालांकि योजना के अनुसार 75 % प्रतिशत में संशोधन किया जाएगा| जिसमें 60% या अधिक अंक जो छात्र प्राप्त करता है वह लैपटॉप योजना की पात्रता रख पाएगा|

स्कूल में तीन शीर्ष रैंकिंग रखने वाले छात्रों को स्कूटर

लाडली बहना योजना को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में घोषणा की है कि सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र को लैपटॉप मिलेगा| यदि वह पूर्व में 75% की बजाय 60% या उससे अधिक अंक हासिल करते हैं तो शहरी और ग्रामीण इलाके के स्कूल में तीन स्थान मे रैंकिंग वाले छात्रों को स्कूटर उपलब्ध कराया जाएगा|

 

60% अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप योजना

12वीं बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी पास करने वाले छात्र भी अब लैपटॉप योजना की पात्रता रख पाएंगे पूर्व नियम के तहत एमपी बोर्ड परीक्षा में 75% हासिल करने वाले छात्रों को ही लैपटॉप उपलब्ध कराया जाता था. हालांकि अब इसमें ढील दी गई है. 60% अंक लाने वाले छात्रों को भी लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे|

इससे पहले 20 जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 78000 छात्रों के खाते 196 करोड रुपए दिए गए|

हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीखों का घोषणा कर दिया है जिसके अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से किया जाएगा| एक ही सत्र में परीक्षा 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जानी है |दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी शुरू होकर 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी |जबकि कक्षा बारहवीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक आयोजित की जाएगी |

Mp news:कुपोषण से बच्चियों की मौत पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*