Bollywood news dharmendra and shani dewol:बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई है| धर्मेंद्र की उम्र लगभग 87 वर्ष की है| ऐसे में उनका हेल्थ जैसी समस्याएं बनी रहती है| तबीयत खराब होने के बाद 20 दिनों के लिए अमेरिका जा रहे हैं| धर्मेंद्र की देखभाल के लिए उनके बेटे सनी देओल साथ में जा रहे हैं |जो की सनी देओल अपने पिता की देखभाल करेंगे| सनी देओल ने फिल्म से ब्रेक लेते हुए पिता के ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका पहुंच गए |इस खबर को सुनने के बाद धर्मेंद्र के फैंस काफी मायूस है |उनके लिए चारों तरफ से अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआएं की जा रही है|
इस उम्र में भी धर्मेंद्र रहते हैं एक्टिव
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र इस उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं| उनकी ज्यादा उम्र होने के बाद भी एनर्जी लोगों को काफी प्रोत्साहित करती है |हाल ही में उन्होंने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे| जिसमें वह शबाना आजमी के साथ रोमांस करते नजर आए |जिसके चलते फैंस को पुरानी यादें फिर ताजा हो गई थी| इस फिल्म में धर्मेंद्र किसिंग सीन ने गजब का तहलका मचा दिया| स्वस्थ होने के बाद धर्मेंद्र किसी दूसरे प्रोडक्ट्स में नजर आ सकते हैं|
सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने मचाया धमाल
वही सनी देओल की बात करें तो उनकी फिल्म ग़दर 2 ने सफलता के कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं |फिल्म के लिए लोगों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिली थी |सनी देओल के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं |ग़दर 2 फिल्म को लगभग एक महीना हो चुका है| लेकिन फैंस के सिर से फिल्म का खुमार नहीं उतरा है |हम आपको बता दें कि गदर फिल्म के बाद ग़दर 2 फिल्म को सनी देओल ने इस फिल्म में किरदार किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है|
Leave a Reply