Ladli behna yojna :25 जुलाई से भरे जायेंगे फॉर्म.. जानिए नया पात्रता नियम

photo1690109568
photo1690109568

 

Ladli behna yojna MP 2023: लाडली बहना योजना 2.0 का 25 जुलाई से भरा जायेगा फॉर्म, 21 साल से ज्यादा उम्र की विवाहित महिलाएं भी कर सकती है आवेदन

 

MP LADLI BEHNA YOJNA 2.0 NEW UPDATE : मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई योजना लाडली बहना योजना का लाभ अब सभी 21 साल उम्र की विवाहित महिलाओ को मिलने वाला है, इसके फॉर्म भी भरवाना शुरु कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अब 25 जुलाई से फॉर्म भरना शुरु होगा।

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना का लाभ प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओ को मिल रहा है। अब इसमें 21 वर्ष से 23 वर्ष की महिलाओ को भी सम्मिलित किया जायेगा। वहीं जिन महिलाओ के घर में फोर व्हीलर वाहन होने की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें अब इस योजना में सम्मिलित किया जायेगा।

 

 

10 अगस्त को फिर से खातों में आएगी राशि

आपको बता दें की लाडली बहनों के खाते में हर महीने 10 तारीख को 1000 रूपये की राशि भेजी जाती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की अगर हमारी बहने सुखी रहेंगी तो तो मेरा जीवन भी सार्थक हो जायेगा।

लाडली बहना योजना 2.0 की शुरुआत

मध्यप्रदेश में अब लाडली बहना 2.0 की शुरुआत हो गई है। जिसके लिए 25 जुलाई से फॉर्म भरवाना प्रारम्भ होगा।
जिन महिलाओ के घरों में ट्रैक्टर है वो महिलाएं भी अब इस योजना में पात्र होंगी।

इसके अलावा CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की जिन महिलाओ के घर में 5 एकड़ से कम जमीन है वो बहने भी अब इस योजना के लिए पात्र होगी.

 

Rewa Breaking :रीवा लोकायुक्त ने 80 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी को किया गिरफ्तार

इस तरह से भरा जायेगा आवेदन फॉर्म

 

1. सबसे पहले 21 वर्ष से 23 वर्ष की महिलाओं और जिन महिलाओ के घर में ट्रैक्टर है उनको फॉर्म दिया जायेगा। वो महिलाएं योजना का फॉर्म भरकर 25 जुलाई से 20 अगस्त तक जमा कर सकती है.

2. आवेदन करने वाली महिलाओ की अनंतिम सूची 21 अगस्त को जारी की जावेगी।

3. 26 से 29 अगस्त तक आवेदन से जुडी आपत्तियों को जाँच कर निराकरण किया जायेगा।

4. इस योजना में 21 से 23 वर्ष की अविवाहित युवतियों को शामिल नहीं किया गया है।

5. 31 अगस्त को योजना में पात्र /चयनित महिलाओ की सूची जारी की जावेगी.

6. जो महिलाएं पिछली बार किसी कारण बस योजना का फॉर्म नहीं भर पाई है, उन्हें भी इस बार शामिल किया जावेगा.

7. जिन महिलाओ का बैंक में डीबीटी सक्रिय नहीं है, उनको बैंक जाकर डीबीटी सक्रिय कराना होगा।

8. उसके बाद 10 सितम्बर को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 1000 रूपये बहनों के खातों में ट्रांसफर किया जायेगा।

लाडली वहना योजना 2.0 के लिए जरुरी दस्तावेज

1. समग्र आईडी
2. आधार कार्ड
3. समग्र पोर्टल में मोबाइल नंबर दर्ज होना चाहिए.
4. महिला का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए.
5. पैन कार्ड
6. आपका अकाउंट आधार से लिंक हो.
7. स्थानीय निवास प्रमाण पत्र

 

Rewa viral video breaking:सरपंच पति ने घर लेजाकर अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Seema Haider news : पाकिस्तानी जासूस सीमा हैदर को होगी 10 साल की सजा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*