
Mp sidhi news:सीधी जिले में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं |जहां सोमवार की रात करीब 8:30 बजे एक भीषण हादसे में सिहावल एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं| जिनको इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल मिश्रा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है|
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला सीधी जिले के सिहावल एसडीएम एसपी मिश्रा का है| जहां एसडीएम की गाड़ी रेही नदी में अनियंत्रित होकर पलट कर नदी में जा गिरी| और उसके चारों पहिए ऊपर हो गए| वहीं पर एसडीएम को सिर में गंभीर चोट भी आई है| और चालक कि किसी प्रकार से जान बची है जिनका इलाज मिश्रा नर्सिंग होम में जारी है|
मिली जानकारी के आधार पर घटनास्थल पर थाना प्रभारी कमर्जी अपनी टीम के साथ पहुंच गए |जहां रास्ते से गुजर रहे आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री सीमा शर्मा की ओर से उन्हें अपने वाहन से मिश्रा नर्सिंग होम सीधी उपचार के लिए पहुंचाया गया है. जहां पर मिश्रा नर्सिंग होम में उपचार जारी है|
बड़ा हादसा टला
सीधी जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं |जो की चिंता का विषय है इसमें सोमवार रात का तकरीबन 8:30 बजे भीषण सड़क हादसे में सिहावल के एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गए| हादसे का कारण पुलिस पता लग रही है. कि आखिर कैसे दुर्घटना हुई. गतिमत यह रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ |
Sidhi news:जमुनियाबांध नहाने गए तीन लड़कों की डूबने से मौत मचा हड़कंप
Bollywood news:Arshad warsi साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे यह होगा कैरेक्टर
Leave a Reply