
Seema haider news:सीमा हैदर को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं यूपी एटीएस की टीम लगातार जांच कर रही है |लगभग 18 घंटे की पूछताछ में सीमा हैदर ने कई सवालों के जबाब घुमा फिरा कर दे रही है.
Seema sachin LOVE STORY:सीमा हैदर ने मोबाइल का डाटा डिलीट किया
सीमा हैदर पाकिस्तानी मूल की निवासी है उसका दावा है कि वह ग्रेटर नोएडा के सचिन के प्यार में भारत आई हुई है सचिन मीणा और सीमा हैदर की दोस्ती की शुरुआत पपजी गेम के माध्यम से हुई थी जिसके बाद उसने भारत आने का फैसला किया |
SEEMA HAIDER :सीमा हैदर ने भारत आने के लिए दुबई से नेपाल आई जहाँ सचिन मीणा से उसकी मुलाक़ात हो गई | इसके बाद सचिन के साथ भारत आ गई | एटीएस की पूछताछ में पता चला कि सीमा हैदर ने अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया है | मोबाइल डाटा डिलीट करने के मामले में एटीएस ने कई सवाल किए इसका सही जवाब सीमा हैदर नहीं दे रही है वह अपने बयान लगातार बदल रही है सीमा हैदर पर जासूसी का शक गहराता जा रहा है |
क्या है कमरा नंबर 204 का राज
REWA NEWS:रीवा में किसान के ऊपर कट्टे से हुआ हमला हालत गंभीर
सीमा हैदर मामले में कमरा नंबर 204 की चर्चा काफी हो रही है यह वही कमरा है| जहां सीमा हैदर ने सचिन से शादी की थी सीमा हैदर ने इस पर भी झूठ बोला था उसने कहा था कि वह सचिन से मंदिर में शादी की थी कि आखिर सीमा हैदर का क्या मकसद था वह किस इरादे से भारत आई हुई है इन सवालों के जवाब ATS लगातार खोज रही है|
क्या सीमा का भाई पाक आर्मी में है
एटीएस की पूछताछ में सीमा फंसती जा रही हैं सीमा का भाई और चाचा पाक आर्मी में है जिसके के कारण सीमा पर जासूसी का शक गहराता जा रहा है | सीमा लगातार अपने बयान बदल रही है | एटीएस की टीम ने सचिन और सीमा को सेफ गेस्ट हाउस में रखा है |
Rewa Vacancy :रीवा में आंगनवाड़ी में निकली बम्पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स (Rewa Aaganvadi
Leave a Reply