Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में व्यापारी के द्वारा सुसाइड कर लेने का मामला सामने आया है, पुलिस ने बताया है कि गाँव से 2 किलोमीटर दूर स्थित अहरी में व्यापारी की लाश बरामद हुई है, जो लटक रही थी, बताया गया कि घटनास्थल पर ही सुसाइड नोट बरामद हुआ है ।
घटना की जांच के लिए सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉक्टर आरत शुक्ला को मौके पर बुलाया गया, बताया गया कि घटनास्थल पर चूहा मार दवा डिस्पोजल और शराब की खाली बोतल बरामद हुई है । परिजनों ने हत्या का आरोप लगा कर हंगामा खड़ा किया, तब पुलिस ने समझाइश के बाद पंचनामा करके रायपुर कर्चुलियान में पीएम कराया है ।
खेत की अहरी में मिली लाश
रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी ने बताया है कि 8 से 9 सितंबर की रात गांव में खेत की अहरी में युवक का शव बरामद हुआ है, शुरुआती जांच में सुसाइड का मामला लग रहा है. जहां पर लाश लटकी हुई मिली है, वह गांव के ही दूसरे व्यक्ति का अरही है. बताया गया कि मृतक के बच्चे मऊगंज जिला के पटेहरा में दुकान संचालित करते हैं । मृत व्यक्ति की पहचान अशोक पटेल पुत्र जीवन लाल पटेल 48 वर्ष निवासी परसा गांव के रूप में हुई है ।
Leave a Reply