Mp rewa election news:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को बस कुछ महीने ही शेष हैं ऐसे में बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव को देखते हुए चुनावी कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं इसी कड़ी में बीजेपी ने 3 सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा तीसरे दिन देर शाम बेला के रास्ते रीवा जिला में प्रवेश किया है |रात्रि को विश्राम करने के बाद 6 सितंबर की सुबह सेमरिया विधानसभा के अटरिया बाईपास से यात्रा का शुभारंभ हुआ हम आपको बता दे की 5 सितंबर को यात्रा मैहर से रामपुर बघेलान के रास्ते आई थी|
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री कर रहे हैं लीड
बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लीड कर रहे हैं |उनके साथ में विंध्य के प्रभारी सतना सांसद गणेश सिंह पी एचई एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी सांसद जनार्दन मिश्रा और भाजपा जिला अध्यक्ष रथ में सवार होकर भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं|
पहले दिन की यात्रा सेमरिया विधानसभा में
सेमरिया विधानसभा के यात्रा प्रभारी प्रवीण त्रिपाठी और अनिल पांडे ने बताया कि 6 सितंबर की यात्रा का अटरिया में स्वागत होगा इसके बाद अलग-अलग स्थान पर जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता के बीच में बीजेपी के किए गए कार्यों को लोगों तक बताने का कार्य किया जाएगा|
सिरमौर विधानसभा
यात्री प्रभारी ने बताया कि मरैला गांव से सिरमौर विधानसभा में यात्रा पहुंचेगी इसके बाद पडरी सिरमौर राजगढ़ केवटी कपूरी चोरी से सिरमौर विधानसभा का समापन हो जाएगा|
मंनगवा विधानसभा
मंनगवा विधानसभा में खमरिया लालगांव सिसवा भटवा हिनौती तक जन आशीर्वाद यात्रा जाएगी.
त्योथर विधानसभा
यात्रा प्रभारी महेश पांडे और विष्णु मिश्रा ने बताया कि त्योथर विधानसभा की यात्रा दाढ़ खाखर मोड़ से यात्रा प्रवेश होगा इसके बाद कटरा कलवारी मोड तक जाएगी|
देवतालाब विधानसभा
अवध बिहारी पांडे और भास्कर गौतम ने बताया कि शाहपुर से देव तालाब विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा का प्रवेश होगा इसके बाद तेंदुआ मोड शिवराजपुर और नईगढ़ी से 6 सितंबर की रात यात्रा का समापन होगा| 7 सितंबर की यात्रा जन्माष्टमी के कारण स्थगित रहेगी 8 सितंबर को देव तालाब से यात्रा का शुभारंभ होगा |
MP NEWS : एमपी में गाँव की महिलाओं को फ्री में मिलेगा प्लॉट, CM शिवराज का बड़ा ऐलान
Leave a Reply