MP WHEATHER ALERT : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट , इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश,रीवा संभाग में सबसे कम

photo1690301541
photo1690301541

 

MP WHEATHER IMD ALERT NEWS TODAY : मध्यप्रदेश के 10 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आपको बता दे की प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में साल आठ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिल रही थी। लेकिन मंगवार को दोपहर में अचानक परिवर्तन हुआ है। प्रदेश में आकाशीय बिजली के साथ मूसलाधार बारिश
का अनुमान जताया गया है। प्रदेश में विंध्य क्षेत्र के अलावा अन्य इलाको में भरी बारिश देखने को मिली, इसकी एक बानगी उज्जैन के महाकाल
लोक में देखने को मिली थी , जहा नंदी महाराज के पास तक बारिश का पानी पहुँच गया था।

 

mp wheather alert imd alert rewa
mp wheather alert imd alert rewa

इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग (MP WHEATHER ) ने अलर्ट जारी किया है की बुरहानपुर , हरदा और देवास में भारी बारिश की सम्भावना जताई गयी है। साथ ही
विदिशा और रायसेन सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीती शाम छिंदवाड़ा जिले में भारी बारिश की वजह से गर्मी की समस्या से लोगो को निजात मिली , और किसानो के लिए भी ये राहत भरी खबर थी। आपको बता दे की इन दिनों गर्मी की समस्या
से पुरे प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है।

रीवा संभाग में सबसे कम बारिश

आपको बता दे की मध्यप्रदेश (MP WHEATHER ) के रीवा संभाग में अब तक सबसे कम बारिश हुई है , सतना , सीधी , रीवा सहित सभी जिले सूखे की चपेट में
आ सकते है। कम बारिश ने किसानो की चिंता बढ़ा दी है। और आम जनता गर्मी से त्रस्त हो गयी है। तो वही जो किसान रोपा धान
लगाकर अच्छी धान की पैदावार करते थे। उन्हें अब मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। रोपा के लिए बीज तो डाल दिए गए है ,
पर खेत में पर्याप्त पानी नहीं होने की वजह से धान की रोपाई करने में मुश्किल खड़ी हो गयी है।

आपको बता दे की प्रदेश में इस समय चक्रवात और ट्रफ रेखा गुजर रही है , जिसकी वजह से कई जगह मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है।

इन चौदह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश के चौदह जिलों जिसमें विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा और मदसौर शामिल है , वहां अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश की सम्भावना जताई गयी है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में
मौसम सामान्य बना रहेगा। और आसमान में बादल डेरा डाले रहेंगे। रीवा में भी मंगलवार की दोपहर आसमान में बादलो ने घेर कर रखा है।

वहीं अशोकनगर, टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है , जिसके वजह से किसानो को
उम्मीद है की बरसात जरूर होंगी। अन्यथा धान की खेती में मुसीबत पैदा हो जाएगी।

 

MP WHEATHER News: 31 जिले में भारी बारिश का अलर्ट, खतरे के निशान में नर्मदा… जानिए IMD का अनुमान

Seema haider news : सीमा हैदर ने क्यों तोडा अपना मोबाइल फ़ोन ? ये वजह आयी सामने

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*