Mp weather alert:बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है बीते 24 घंटे से मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है | जिससे आम जनों को गर्मी से काफी राहत पहुंची है बारिश होने से किसानों के चेहरे में खुशी लौट आई है |
Rewa weather alert: रीवा में हुई बारिश
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी था |लेकिन विंध्य क्षेत्र मे बारिश नहीं हो रही थी |विंध्य इलाके में इस साल अभी तक बारिश कम हुई है | लेकिन विंध्यवासियों के लिए बड़ी राहत आई है |पिछले 24 घंटों में रीवा समेत विंध्य के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है जिससे आमजनों को गर्मी से राहत मिली है |
(Mp weather alert )क्या कहा मौसम विभाग ने
मौसम विभाग केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन दिनों मौसम प्रणालियों में असर देखने को मिल रहा है नमी के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में लगातार वर्षा हो रही है अगले 24 घंटे में रीवा,जबलपुर,शहडोल,सागर संभाग में बारिश होने की संभावना है |
मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
मध्यप्रदेश के जबलपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जबलपुर में और बारिश होने की संभावना जताई है| अब तक जबलपुर में 168. 1 बारिश हुई है | जबलपुर में भारी बारिश होने से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के जिलों में हुई बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है|जबलपुर मे 168.1, उमरिया मे 73.3, सतना मे 20.1, उज्जैन मे 15, रीवा मे 5.6, वही इंदौर मे 9.7, ग्वालियर मे 16.7 मिलीमीटर बारिश हुई |
MP WHEATHER NEWS :मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट ,फटाफट चेक करे अपने जिले का हाल
Rewa news breaking :रीवा के सिरमौर चौराहे पर की गई युवक की हत्या आरोपी फरार
Leave a Reply