
Rewa news hindi : रीवा के अमाहिया थाना अंतर्गत सिरमौर चौराहा (Sirmaur chauraha ,rewa) मे एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है| फिर सिरमौर चौराहा में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है| युवक की हत्या करने के बाद आरोपी फरार है | जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है|फिलहाल मृतक को पीएम करने के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है |
Rewa news:क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिलीप निवासी ग्राम देवरियान थाना नईगढ़ी जो बीते 1 सप्ताह से सिरमौर चौराहा में शराब की दुकान के सामने भुट्टे का ठेला लगा रहा था | युवक ठेला लगाने के बाद वह रात्रि को आसपास की दुकानों में सो जाता था | बीती रात तकरीबन 1:30 बजे एक युवक पहले डंडा लेकर आया उसके बाद पत्थर लाकर भुट्टा का ठेला लगाने वाले युवक दिलीप के सिर पर पटक दिया जिसे उपचार के लिए तड़के 4:00 बजे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने सुबह 8:00 बजे दिलीप को मृत घोषित कर दिया |
सीसीटीवी कैमरे से होगी आरोपी की शिनाख्त
घटना स्थल के समीप दुकान संचालित करने वाले अतुल ने बताया है कि सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना नजर आ रही है जिसकी मदद से पुलिस आरोपी की तलाश कर सकती है |वहीं घटना की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने मृतक परिजनों से मुलाकात की और उनसे पूछताछ की |
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
सिरमौर चौराहा में घटना के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है घटना के संबंध में सीसीटीवी कैमरा मे पूरी घटना नजर आ रही है.
Anju pakistan :गृहमंत्री अंजू के पाकिस्तान जाने को लेकर दिया जाँच का आदेश ,अब खुलेगा राज
Seema haider news : सीमा हैदर को मिला फिल्म में काम, करेंगी हीरोइन का रोल!
Leave a Reply