Mp news:छुट्टी मनाने गए तीन युवकों की भैरव कुंड में डूबने से हुई मौत

photo1692183962
photo1692183962

 

Mp news:मध्य प्रदेश के देवास जिले में भैरव कुंड में तीन दोस्तों के डूबने से मौत हो गई |ये तीनों दोस्त इंदौर से 15 अगस्त के दिन छुट्टी मनाने के लिए गए थे|

कैसे हुई घटना

बता दें कि इंदौर से तीन दोस्त पिकनिक मनाने के लिए देवास आए हुए थे |जहां बरसात के मौसम में भैरव कुंड में झरना फूट पड़ता है |इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं| इंदौर से तीनों दोस्त भैरव कुंड में नहाने के लिए जाते हैं कुछ दूर पर ही वह गहरे पानी में चले जाते हैं |और वह तीनों युवक डूबने लगते हैं लेकिन उन्हें बचाने के लिए कोई नहीं जाता है |जिससे तीनों युवकों की डूबकर मौत हो जाती है.मृतक की पहचान यासीन सुफियान और जफर के रूप में हुई है यह तीनों इंदौर के निवासी है|

भैरव कुंड का वीडियो आया सामने

भैरव कुंड में नहाने गए तीन युवकों के डूबने का वीडियो सामने आया है |जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है |कि युवकों को बचाने के लिए गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने मदद नहीं की आसपास के लोग वीडियो बनाते रहे| किसी ने मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ाया जिसके कारण तीनों युवकों की डूबने से मौत हो गई है|

मृतकों के शव की जा रही है तलाश

भैरव कुंड में तकरीबन 15 दिन पहले पांच युवकों की मौत डूबने से हो गई थी |15 अगस्त को छुट्टी मनाने आए इंदौर की युवकों की मौत डूबने से हो गई है| इसके डूबने वाले युवकों की शव की तलाश की जा रही है |लेकिन रात के समय कुंड से शव को बरामद नहीं किया जा सका है| आज फिर से शव की तलाश की जा रही है|

बरसात के दिनों में होती है झरना देखने की भीड़

अच्छी बारिश होने के बाद लोगो मे जलप्रपात एवं झरना देखने की भीड़ होती है |इस दौरान कई लोग नहाने के लिए जाते हैं |जिसके कारण वह गहरे पानी में चले जाते हैं |जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है जलप्रपातों में भी घटनाएं होती हैं| आजकल सेल्फी का बहुत ज्यादा क्रेज है |इस चक्कर में कई लोग अपनी जान भी गवा देते हैं |इसलिए अगर आप जलप्रपात एवं झरना देखने के लिए जाएं तो सावधानी जरूर रखें |

MP Accident news: एमपी के धार में ट्रक और बस की भिड़ंत में एक की मौत, मचा हड़कंप

Mp news:100 करोड़ में बनेगा रविदास मंदिर पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*