Mp news:मध्य प्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट ने अवमानना के प्रकरण में 2 आईएएस के के अधिकारियों को जेल और जुर्माने की सजा सुनाई है जिसमें छतरपुर के पूर्व कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और तत्कालीन ट्रेडिशनल कलेक्टर अमर बहादुर सिंह को दोषी मानते हुए सजा सुनाई गई है
अदालत ने क्या सजा दी
अदालत ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए अवमानना के मामले में छतरपुर के पूर्व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को 7 दिन की कैद और 50000 का जुर्माना लगाया गया है अमर बहादुर सिंह को भी 7 दिन की कैद और ₹50000 जुर्माना लगाया गया है कोर्ट ने बड़ा आदेश देते हुए कोर्ट रूम से सीधे जेल भेज दिया गया
क्या था मामला जिसके तहत कार्रवाई हुई
क्या पूरा मामला जिला समन्वयक रचना द्विवेदी के विरुद्ध स्थानांतरण का है उनके स्थानांतरण आदेश के बाद देवा से बर्खास्तगी कर दी गई थी
इस मामले में हाई कोर्ट के रोक के आदेश के बाद भी दोनों आईएएस अधिकारियों ने अदालत का फैसला नहीं माना जिसे अवमानना मानते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया है जानकारी के मुताबिक शीलेन्द्र सिंह भोपाल के सामाजिक न्याय विभाग में उप सचिव के पद पर हैं अमर बहादुर जबलपुर संभाग में पदस्थ हैं कोर्ट द्वारा दिए गए फैसला को काफी है अहम माना जा रहा है.
Leave a Reply