Rewa news:झाड़ू पोछा ना करने पर बच्ची को स्कूल के शिक्षकों ने पीटा आक्रोश में आकर पिता ने काट खाई शिक्षक की अंगुली

photo1692359921
photo1692359921
 Rewa news breaking news:रीवा में एक स्कूल का विवाद सड़कों पर आ गया है जहां बच्ची के परिजनों ने देर रात चक्का जाम कर दिया था| जिसके बाद पुलिस ने परिवार जनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया|

 क्या है पूरा मामला

 शिक्षा के मंदिर का विवाद सड़कों पर आ गया मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों का कहना है कि स्कूल के प्रबंधक मासूम बच्चों से झाड़ू और पोछा करवाते हैं |
 शासकीय माध्यमिक स्कूल लोही  क्रमांक 2 का है जहां 1 छात्रा  को शिक्षकों ने बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया|

 पिता ने काटी शिक्षक की अंगुली

 जैसे यह पिता को बेटी के मारपीट किए जाने की सूचना मिली| तो पिता स्कूल पहुंच गए विवाद इस कदर बढ़ गया| कि बच्ची के पिता और स्कूल के शिक्षकों में हाथापाई होने लगी जब वह कई शिक्षकों से जीत नहीं पाए तो एक शिक्षक की उंगली काट दी जिससे वह शिक्षक घायल हो गया है|

 परिजनों ने लगाया आरोप

 परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं परिजनों द्वारा संजय गांधी अस्पताल के सामने चक्का जाम कर दिया गया |जिसके बाद उन्होंने कहा कि अर्चना साहू 8 वर्ष प्राथमिक कक्षा में पढ़ाई करती है| वह 17 अगस्त को स्कूल पहुंचती है स्कूल के शिक्षक ने जिसे झाड़ू पोछा लगवाने के लिए कहा तभी बच्ची ने मना कर दिया| और उससे मारपीट किया गया जिसके बाद बच्ची रोते हुए घर आती है और माता-पिता को यह पूरी बात बताती है|

 पुलिस ने दर्ज किया मामला

 सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि बच्ची के पिता जगमन साहू ने 2 शिक्षकों से मारपीट की ऐसे में एक शिक्षक की हाथ से कटकर अंगुली अलग हो गई |शिकायत के बाद शिक्षक उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथी एमएलसी कराई गई है |अपराध गंभीर पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है और शाम को गिरफ्तारी भी हुई है| इसी बात को लेकर परिजन ने संजय गांधी अस्पताल के बाहर रात में हंगामा किया|

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*