Mp election 2023:कांग्रेस और बीजेपी के बीच में जुबानी जंग तेज कमलनाथ ने बीजेपी को घेरा

mp election news
mp election news

 

 

mp election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को अब कुछ दिन ही बचे हैं इसके चलते प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है. कांग्रेस बीजेपी पर 18 साल के शासन सत्ता पर बेरोजगारी महंगाई और महिलाओं के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है.मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसा है.

 

कमलनाथ ने किया ट्वीट

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी मध्य प्रदेश में 18 साल के शासनकाल में दोषी है

युवाओं के भविष्य पर आघात की

गरीब महिलाओं पर बढ़ते प्रहार की

आदिवासियों एससी पर अत्याचार की

नौकरी ठोके व हर काम में भ्रष्टाचार की

घटती मजदूरी व नुकसान उठाती पैदावार की

पिछड़ा हुआ दलित का हक करने के अपराध की

 

कन्याओं से अपराध और अनाचार की

 

खेती कारोबार शिक्षा स्वास्थ्य के चौपट राज्य की

मां नर्मदा वह अन्य मां तुल्य नदियों की लूट की

गौ माता से आसरा और जीवन चलने की

कर्मचारियों के भविष्य को समाप्त करने की

मध्य प्रदेश की उज्जवल पहचान को कलंकित करने की

 

जनता भाजपा को हराकर मध्यप्रदेश की कई पीढियों से किए गए विश्वास घात की सजा देगी और महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए एक-एक वोट कांग्रेस की सरकार लेगी भाजपा का समय पूरा हुआ!

 

कमलनाथ के अलावा प्रियंका गांधी भी मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय ही भाजपा को महिलाएं और युवा और किसान नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी पार्टी उम्मीदवार नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य अब जनता मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी.

 

नवंबर व दिसंबर में होंगे चुनाव

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव नवंबर व दिसंबर में होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह में मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू हो सकती है.

Mp news:महिला से रात भर हैवानो ने किया गैंगरेप घायल करके खेत में फेंका

Mp news:प्रदेश में अपराधी बेखौफ युवक को अगवा कर की पिटाई मामला दर्ज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*