Mp election 2023:विंध्य से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत 1400 KM की होंगी यात्रा

photo1695111344
photo1695111344

 

Mp election rewa news :मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर आ रही है 19 सितंबर से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का आगाज का शुभारंभ हो गया है| विंध्य के रीवा से शुरू होकर महाकौशल के रास्ते मध्य भारत जाने वाली यात्रा की अगवानी पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल कर रहे हैं |जहां उन्होंने मंगलवार की सुबह 9:30 बजे रीवा के किला स्थित महामृत्युंजय मंदिर में पत्रकार वार्ता की है|

 

जन आक्रोश यात्रा 1400 किलोमीटर की होगी

अजय सिंह राहुल ने पत्रकार वार्ता में संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा 1400 किलोमीटर की होगी रीवा से शुरू होकर सीधी उमरिया कटनी जबलपुर नरसिंहपुर के रास्ते रायसेन जिले में पहुंचेगी |यात्रा का समापन भोजपुर में होगा. जन आक्रोश यात्रा प्रत्येक विधानसभा से गुजरते हुए शिवराज सरकार के 18 साल की नाकामयाबी बताएगी.वही बात करें रीवा जिले में तो यह तीन दिन का भ्रमण होगा.

रीवा के बाद सीधी पहुंचेगी यात्रा

रीवा में तीन दिन जन आक्रोश यात्रा भ्रमण करने के बाद मोहनिया टनल से सीधी में प्रवेश कर जाएगी. अजय सिंह ने बताया कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में यात्रा का समापन होगा| प्रेस वार्ता के दौरान अजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं| चारों तरफ भ्रष्टाचार है राज्य सरकार का खजाना खाली है. शिवराज सिंह घोषणा में घोषणा कर रहे हैं प्रदेश में इतना कर्ज लाद दिया है कि उसे उतरना मुश्किल हो जाएगा. उन्हें मालूम है कि वह प्रदेश से बाहर हो रहे हैं इसलिए दूसरों की स्कीम चुरा रहे हैं|

कमलनाथ के 11 वचन

कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ

महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह

₹500 में गैस सिलेंडर

100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट बिल हाफ

27% ओबीसी आरक्षण का लाभ

जातिगत जनगणना का लाभ

सिंचाई के पुराने बिजली बिल माफ

12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली का रास्ता साफ

किसान आंदोलन के मुकदमे माफ

किसानों को 5 हॉर्स पावर बिजली बिल माफ

यह कांग्रेस के 11 वचन है जो कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जनता के सामने प्रस्तुत किया है| जन आक्रोश यात्रा में कमलेश्वर पटेल सीधी सिंगरौली शहडोल डिंडोरी मंडला बालाघाट और सतना के प्रभारी बनाए गए हैं |वही बात करें अरुण यादव की तो छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी पन्ना दमोह सागर विदिशा रायसेन भोपाल के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.जबकि अजय सिंह राहुल को रीवा सीधी उमरिया कटनी जबलपुर नरसिंहपुर रायसेन की जिम्मेदारी दी गई है|

 

इन नेताओं की रही मौजूदगी

जान आक्रोश यात्रा की शुभारंभ के मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के साथ प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर जिले के संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा महामंत्री ब्रिज भूषण शुक्ला कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना पूर्व विधायक शीला त्यागी और कविता पांडे आदि कांग्रेस के नेता मौजूद रहे|

 

Mp news:छात्रावास में खाना खाकर 300 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत मचा हड़कंप!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*