Mp news:छात्रावास में खाना खाकर 300 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत मचा हड़कंप!

photo1695130096
photo1695130096

 

Mp news:मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को एकलव्य छात्रावास में 300 से अधिक बच्चों कि खाना खाने से बीमार हो गए |इसके बाद हड़कंप मच गया है |बच्चों के बीमार होने की सूचना जब परिजन को लगी तो सुबह से ही एकलव्य छात्रावास में भीड़ लग गई| छात्रावास की प्रिंसिपल गीता साहू के खिलाफ बच्चों ने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की गई|

 

परिजनों ने लगाया आरोप

बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर खराब खाना परोसा गया |जिसके कारण बच्चे इतनी संख्या में बीमार हुए |वहीं एक साथ 300 से अधिक बच्चों के बीमार होने के बाद अधिकतर परिजन अपने बच्चों को घर ले जा रहे हैं |ऐसी स्थिति में अपने बच्चों को परिजन छात्रावास में पढ़ने के लिए छोड़ने को तैयार नहीं है| बच्चों के परिजनों द्वारा हंगामा करने के बाद तहसीलदार सहित गोरखपुर थाना पुलिस का अमला मौके स्थल पर पहुंच गया| इसके बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर ने किचन में रखे खाने के सैंपल कोई इकट्ठा किया है|

कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

 

छात्रावास में खाना खाने के बाद 300 से ज्यादा छात्र बीमार हो गए. जिससे बच्चों के परिजन नाराज हो गए| इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है |इस बीच बीमार छात्रों को देखने के लिए अस्पताल में कलेक्टर ने पहुंच कर बच्चों का हाल जाना है |तहसीलदार का इस मामले में कहना है कि सभी लोगों से पूछताछ जारी है |बच्चों के लिए खाना किसने बनाया और उसमें क्या-क्या मसाले डाले गए थे |यह सभी चीज की जप्त गई हैं |एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सोमवार की रात भोजन करने के बाद पेट दर्द और कुछ छात्रों को उल्टी जैसी समस्या हुई |इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल मेडिकल और समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था| जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भर्ती होने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर नजर बने हुए हैं इस पूरे मामले में जांच जारी है |

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*