Mp congress manifesto:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वचन पत्र जारी युवाओं को मिलेगा भत्ता !

mp election news
mp election news

 

 

Mp Congress manifesto election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मे अपना वचन पत्र जारी कर दिया है. इस वचन पत्र में 59 मुख्य विषय को शामिल किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने नारा दिया है कि कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी हम आपको बता दें कि वचन पत्र में 1290 वचन है.

 

कांग्रेस के वचन पत्र

किसानों को गेहूं का ₹2600 और धान का ₹2500 मूल्य देगी.

5 हॉर्स पावर निशुल्क बिजली देने के साथ 10 हॉर्स पावर तक 50% छूट.

 

किसान भाइयों को कृष फ्रेंडली ऐप उपलब्ध कराएंगे

 

कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे भाजपा ने बंद कर दिया था उसे पुन प्रारंभ करेंगे.

सरकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर ₹5 प्रति लीटर बोनस देंगे.

 

सहकारी संस्थाओं में 50% महिलाओं को आरक्षण देंगे

वहीं सिंचाई की क्षमता बढ़ाने के लिए समितियां के चुनाव कराए जाएंगे और इसके साथ मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाया जाएगा.

 

कांग्रेस ने युवाओं के लिए किए वादे

 

कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में युवाओं पर खासा जोर दिया है.मध्य प्रदेश में युवाओं मतदाताओं की संख्या बहुत ज्यादा है ऐसे में युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस ने युवा वर्ग के लिए यह प्रमुख वचन दिए हैं.

 

सरकारी भारती का कानून बनाएंगे

2 लाख सरकारी पद भरेंगे

प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो चार नए पद निर्मित कर भरेंगे

प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले इस हेतु आगे बढ़ाएंगे

प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100% छूट देंगे

पिछले 18 वर्षों से लंबित भर्तियां शिक्षक पुलिस पटवारी फॉरेस्ट गार्ड नर्स आदि की भारती की जाएगी

 

युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से ₹3000 तक प्रतिमा आर्थिक सहायता दो वर्ष के लिए देंगे.

छात्र संघ के नियमित चुनाव कराएंगे

 

महिलाओं के लिए

 

कांग्रेस ने महिलाओं और बेटियों के लिए यह प्रमुख घोषणा की है.

बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे 1लाख 1 हजार रुपए की सहायता राशि देंगे

आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे

आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्ग फुट का भूखंड देंगे

 

जनसेवक सरकारी कर्मचारी अधिकारी एवं पेंशनर्स के लिए.

कर्मचारी एवं अधिकारियों का बीमा कराएंगे

कर्मचारियों को चार चरण में समय मान वेतन मान देंगे.

Mp election 2023:ग्वालियर चंबल क्षेत्र में कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी भाजपा की हालत खराब!

 

Mp news:महिला से रात भर हैवानो ने किया गैंगरेप घायल करके खेत में फेंका

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*