मऊगंज न्यूज़ : मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष देवतालाब विधानसभा में विकास को प्राथमिकता देते हुए सभी ग्राम पंचायत को मुख्य मार्ग से जोड़ने हेतु लगातार काम कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो,इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा क्षेत्र के कुलबेहरिया के ग्राम देवी कुमारी पहुंच फुफु मंदिर से पचपहरा तक 7 किलोमीटर लंबाई की बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया । जिसकी लागत 6 करोड़ 74 लाख बताई जा रही है ।
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक निधि से चबूतरे का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही देवतालाब से पहाड़ी नरपति सिंह होकर ढेरा तक सड़क का निर्माण कर प्रारंभ किया जाएगा ।
यह लोग रहे उपस्थित
आपको बता दें कि पूरे कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र शुक्ला सरपंच प्रतिनिधि उदय सिंह जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह, सरपंच सपना सिंह, पुष्पेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने वितरित किया प्रमाण पत्र
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रघुराजगढ़ सीएफटी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर कई लोगों की समस्याओं को सुना । कार्यक्रम में पहले गिरीश गौतम का सम्मान समारोह किया गया, उसके बाद लाडली प्रमाण पत्र वितरित किया है । कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे । आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली बेटियों को योजना के तहत समय-समय पर आर्थिक सहायता मुहैया कराती है । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सीएफटी भवन में आयोजित पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया, बता दें कि पोषण प्रदर्शनी का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया था । इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सीएफटी भवन में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मोबाइल स्मार्टफोन वितरण किया ।
देवतालाब शासकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फरेंदा टीम और बालिका वर्ग में सृष्टि एकेडमी नईगढ़ी टीम विजेता बनी। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने प्रतियोगिता का समापन करते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
Leave a Reply