MP BEROJGARI BHATTA 2023 :मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा एलान युवाओ को मिलेंगे हर महीने 10000 रूपये

photo1689866054
photo1689866054

Mp BEROJGARI BHATTA 2023:मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के लिए कई योजनाए चला रही है जिससे युवाओं की बेरोजगारी की समस्या दूर हो सरकार ने युवाओ के लिए बड़ा एलान किया है। प्रदेश में कोई युवा बेरोजगार न रहे इसके लिए प्रदेश की सरकार बेरोजगारी भत्ता की शुरुआत करने जा रही है इसमें युवाओ को 8000 से 10000 रूपये तक मिलेंगे।

BOROJRI BHATTA IN 2023 :बेरोजगारी भत्ता का आप कैसे लाभ ले सकते है

सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत सीखो कमाओ की शुरआत की है सरकार का माननाी इस योजना से युवाओ दिशा और दशा बदलेगी। सीखो कमाओ योजना में आपको अप्लाई करने के लिए युवाओ की उम्र 18 से 29 होना चाहिए वह मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए।
उनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास होना होना चाहिए .आईटीआई और ग्रेजुएशन करने वाले युवा अप्लाई कर सकते है। इस योजना के तहत 12 वी पास युवाओ को 8000 रूपये डिप्लोमा करने वाले युवाओ को 9000 रूपये आईटीआई करने वाले युवाओ को 8500 रूपये और ग्रेजुएशन करने वाले वुवाओ को 10000 रूपये मिलेंगे इस योजना का यही उद्देश्य है की युवा को बेरोजगारी से मुक्ति मिले।

SEEKHO KAMAO YOJNA 2023 :किन क्षेत्रो में कर सकते है आवेदन

सीखो कमाओ के अंतर्गत आप रेलवे आईटी सेक्टर बैंकिंग अस्पताल होटल मैनेजमेंट कला बीमा मीडिया कानूनी आदि क्षेत्रो में आप आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।

सीखो कमाओ योजना से युवाओ मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री के इस योजना से प्रदेश के लाखो बेरोजर युवाओ को लाभ मिलेगा। युवा पहले ट्रेनिंग पर रहेंगे यह अवधि एक साल की होगी उन्हें ट्रेनिंग में पैसे मिलते रहेंगे। इस योजना से युवाओ की बेरोजगारी दूर होने की सम्भावना है।

 

mp bijli bill mafi yojna 2023:मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीणों के देगी बड़ा तोहफा किन किन लोगो लोगो माफ़ होगा बिजली का बिल बड़ा अपडेट

 

Pakistani Seema Haider सेना से जुड़े लोगों को भेजती थी रिक्वेस्ट! सनसनीखेज खुलासा!

4 Comments

  1. Hamen Yojana se bahut prasann hai prakar se man aavedan karte Hain ham sab Ko ismein ek mauka Dena chahie

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*