Hariyana nuh voilance clash hindi news today :हरियाणा हिंसा पर कांग्रेस ने खट्टर सरकार पर किया हमला हिंसा! सरकार की साजिश

msg 959214431 10857
msg 959214431 10857

Hariyana nuh voilance clash hindi news today  what is update

Hariyana voilence :हरियाणा हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं| मृतकों और घायलों में होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं |नूँह जिले मे विश्व हिंदू परिषद की यात्रा निकल रही थी |तभी दो समुदायो के बीच तनाव हो गया |जिससे हिंसा हरियाणा के कई जिलो मे फ़ैल गई |

randeep surjevala on Hariyana voilance कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

Hariyana nuh voilance clash hindi news today  : हरियाणा में फैली हिंसा के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान आया है उन्होंने राज्य की मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जानते थे कि हिंसा होने वाली है यह सरकार की साजिश है |

सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि यह सरकार की साजिश है उन्होंने सवाल किया कि इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था खट्टर सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की यह साजिश के तहत सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही | सुरजेवाला ने आगे कहा कि नूँह के एसपी को छुट्टी पर सरकार ने क्यों भेजा |

हरियाणा हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी

Hariyana nuh voilance clash hindi news today  breaking : हरियाणा हिंसा के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक्शन मोड में हैं उन्होंने बताया कि हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है | प्रदेश की स्थित को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है | मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस की 30 और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनियों को अलग-अलग जिले में तैनात किया गया है |केंद्रीय सुरक्षा बल के बीच कंपनी में से तीन पलवल 2 गुरुग्राम 1 फरीदाबाद मैं तैनात किया गया है |

Rewa news breaking :रीवा के सिरमौर चौराहे पर की गई युवक की हत्या आरोपी फरार

Anju Pakistan :एक और अंजू को पाकिस्तान जाते समय पुलिस ने किया गिरफ्तार

Seema haider news : सीमा हैदर का परिवार सड़क पर आया,राशन पैसा सब कुछ खत्म

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*