Rewa News :रीवा सिविल लाइन गोलीकांड में घायल TI को लेकर हॉस्पिटल ने जारी किया बयान

photo1690455212  1
photo1690455212 1

REWA CIVIL LINE SHOOT OUT NEWS ON HITENDRANATH SHARMA : रीवा के सिविल लाइन थाना में एसआई बृजराज सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा पर चलाई  थी  गोली, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला

Rewa news today for TI SHOOTOUT : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में थाने के अंदर हुए गोलीकांड को लेकर घायल टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को लेकर अस्पताल ने  मेडिकल बुलेटिन जारी किया है.
 इसमें मिनेरवा  हॉस्पिटल रीवा के प्रबंधन ने  टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा से बात करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है .
Rewa Golikand News: In Rewa, SI shot in-charge Hitendranath in the chest
Rewa Golikand News: In Rewa, SI shot in-charge Hitendranath in the chest

 टीआई ने कहा मैं बिल्कुल फिट

 अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि डॉक्टरों ने हितेंद्र नाथ शर्मा से बात किया है,जिसमें घायल टीआई ने कहा है कि वह अब बिल्कुल फिट महसूस कर रहे हैं, उन्हें अब  सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है ।
 आपको बता दें कि हीरा नाथ शर्मा को उनका कर्मचारी ही गोरी मार दिया था, अच्छी बात रहेगी गोली उनके कंधे में जा  धसी ।
 जिसके बाद से वह हॉस्पिटल में 4 दिन से भर्ती हैं,और उनका उपचार किया जा रहा है.
 गोली लगने के बाद गंभीर रूप से टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा घायल हो गए थे, उन्हें सांस लेने में दिक्कत जा रही थी. पहली बार 29 जुलाई को मिनर्वा  हॉस्पिटल प्रबंधन ने बात करके बताया है कि वह अब अच्छा फील  कर रहे हैं ।

 27 अगस्त को मारी थी गोली

 आपको बता दें कि 27 अगस्त को टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को पुलिस विभाग में पदस्थ एसआई बृजराज सिंह ने गोली मार दिया था.

 आरोपी के पास से मिली दो सरकारी पिस्टल

 घटना के बाद पता चला कि आरोपी के पास दो सरकारी पिस्टल घटना के वक्त मौजूद थे,जिसको लेकर रीवा संभाग के पुलिस अधिकारी ने कहा है कि आरोपी के पास दो  सरकारी पिस्टल किसके कहने पर अलॉट की गई है,इसकी भी अलग से जांच की जाएगी. तथा आरोपी बृजराज सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है । आरोपी बृजराज सिंह को 24 साल की नौकरी के दौरान 69 बार सजा दी गई थी, इसी को नौकरी से बर्खास्त करने का आधार बनाया गया है ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*