REWA news :डाक विभाग रीवा में खोल रहा है लाडली बहनों का खाता, 10 लाख रूपये का मिलेगा लाभ

photo1690516594
photo1690516594

REWA news : Postal department is opening account of dear sisters in Rewa, will get benefit of Rs 10 lakh

Rewa News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के लिए न्यूनतम आयु 23 से घटाकर 21 वर्ष कर दिया है। जिसके लिए पोस्ट ऑफिस (rewa post office) विभाग लाडली बहनों का कैम्प लगाकर खाता खोल रहा है, आपको बता दें की जिन लाडली बहनों का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है, वो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवा सकता है। वहीं विकलांग बहनो का खाता उनके घर जाकर खोला जायेगा। इसके अलावा अल्प प्रीमियम में 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिया जायेगा.

REWA news : Postal department is opening account of dear sisters in Rewa, will get benefit of Rs 10 lakh
REWA news : Postal department is opening account of dear sisters in Rewa, will get benefit of Rs 10 lakh

कैम्प लगाकर खोले जा रहें है खाते

आपको बता दें की रीवा (rewa head post office) के सिरमौर चौराहा स्थित प्रधान डाकघर में लाडली बहनों के लिए कैम्प लगाकर खाते खोले जा रहें है। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों इलाकों में भी लगातार डाकघरों में पदस्थ BPM और ABPM के माध्यम से लाडली बहनों का खाता खोला जा रहा है।

प्रधान डाक घर अधीक्षक एसके राठौर, रीवा संभाग ने बताया है की लाडली बहनों को खाते खोलने में कोई दिक्कत न आये, इसके लिए निरीक्षक और मेल ओवर सियर के माध्यम से मॉनिटर किया जा रहा है।

 

घर में जाकर खोले जायेंगे खाते

आपको बता दें की इसके अतिरिक्त विकलांग बहनों के खाते उनके घर जाकर खोले जायेंगे। आपको बता दें की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से दुर्घटना बीमा भी किया जा रहा है.
जिसमे 10 लाख रूपये तक का बीमा राशि कवर की गई गई, जो की 396 और 399 रूपये के अल्प प्रीमियम पर उपलब्ध है।

इस बीमा दुर्घटना में मृत्यु लाभ, आंशिक या पूर्ण विकलांगता, ओपीडी एवं अन्य लाभ शामिल है।

 

Rewa News :घर से स्कूल गया दसवीं का छात्र लापता, परिजन हुए परेशान

seema haider news : प्रेमी से मिलने पहुंची अंजू पिता ने किया बड़ा खुलासा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*