Seema haider Pakistani and anju Rajasthani Bahu news : सीमा हैदर और सचिन से लगातार पूँछताछ जारी, खुफिया एजेंट होने का शक
Sachin and seema haider news on Pakistani : पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आई सीमा हैदर से अब कड़ी पूछताछ की जा रही है,सीमा और सचिन दोनों को पुलिस सिक्योरिटी में रखा जा रहा है, दोनों से कई मामलों में लगातार पूछताछ हो रही है । दूसरी ओर भारत से पाकिस्तान गई अंजू कि पाकिस्तान सरकार मेहमान नवाजी कर रही है, इसके बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्या यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है,पहले सीमा हैदर को भारत भेजकर सचिन से शादी करवा कर उसको भारत की नागरिकता दिलाना है, दूसरी तरफ अंजू जो कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की एजेंट हो सकती है, उसको पाकिस्तान बुलाकर मेहमान नवाजी करना यह किसी को रास नहीं आ रहा है,यही वजह है कि भारत की खुफिया एजेंसियां बहुत गहन पूछताछ कर रही है.
अंजू को क्या हो गया है?
राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू अपने बच्चों और पति को छोड़कर अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला के साथ रहने गई है, सीमा की तरह अंजू अवैध रूप से पाकिस्तान नहीं गई है,बल्कि उसने वीजा अप्लाई करके पाकिस्तान गई है,
सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अंजू जोकि वीडियो बनाकर दावा किया था कि उसने पाकिस्तान घूमने के उद्देश्य से आई है,बाद में वीडियो जारी कर अंजू ने कहा था की वह अपने प्रेमी नसरुल्ला से अभी शादी नहीं करेगी, बल्कि अगले बार भारत आने के बाद शादी का प्लान करेगी, नसरुल्ला दूसरी तरफ भी झूठ बोल रहा है, वह भी कह रहा है कि उसने शादी नहीं किया है, जबकि दोनों का कोर्ट में दिया गया एक हलफनामा सामने आया है,इसमें अंजू और नसरुल्लाह ने शादी की बात को कबूला है,
पाकिस्तान सरकार ने क्या कहाँ
आपको बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि अंजू का जब तक वीजा समाप्त नहीं हो जाता है तब तक वह पाकिस्तान में रह सकती है और उसे बाकायदा सिक्योरिटी प्रदान की गई है, इसके बाद 21 अगस्त को बाघा बॉर्डर के जरिए उसे भारत भेज दिया जाएगा । लेकिन ने दूसरी तरफ पाकिस्तान सरकार ने अंजू को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखता है, जो कि भारत के सुरक्षा एजेंसियां को यह बात पच नहीं रही है, आखिर एक नॉर्मल लड़की को इतनी सुरक्षा व्यवस्था क्यों दी गई है ।
क्या अंजू और सीमा पाकिस्तान के जासूस हैं?
आपको बता दें कि जिस तरह से सीमा भारत में आई है,और सचिन से शादी की बात कर रही है, उसी तरह से अंजू भी पाकिस्तान जाकर प्रेमी से शादी कर लिया है, आखिर यह जासूसों का एक्सपोर्ट इंपोर्ट क्यों हो रहा है,यह सवाल आज भारत के आम जनता पूँछ रही है । भारत की सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि जरूर इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाँथ है ।
Leave a Reply