मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का है पूरा मामला
MP Singarauli news today : मध्य प्रदेश के बैढ़न ट्रामा सेंटर से बच्चा बदलने की खबर सामने आई है, महिला का आरोप है कि 25 जुलाई को बच्चा पैदा हुआ था, उसके बाद उसने बच्चे को कई बार दूध भी पिलाया था, और बच्चे को पहचानती है, इसके बाद बच्चे को कुछ मेडिकल दिक्कतें हुई जिसकी वजह से नवजात शिशु को एसएनसीयू वार्ड में रखा गया, जहां पर बच्चा 6 अगस्त तक भर्ती था, हालत में सुधार होने के बाद परिजनों को बच्चा सौंप दिया गया, लेकिन जब बच्चे को लेकर परिजन घर पहुंचे, तब पता चला है कि बच्चा उनका नहीं है, उनके बच्चे के जगह में दिव्यांग बच्ची को रख दिया गया है ।
क्या कहा परिजनों ने
बच्चे की मां सुनीता ने बताया कि बारिश हो रही थी इस वजह से जिस हालत में बच्चे को दिया गया था उसी हालत में बच्चे को घर ले जाया गया, जहां पर कई लोगों की आवक जावक लगी रही, और बच्चे पर ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन कई घंटे बाद जब बच्चे को देखा गया तब वह दिव्यांग बच्ची निकली, इसके बाद दौड़े-दौड़े हम लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन डॉक्टर कुछ भी सुनने से इनकार कर रहे, इसकी वजह से हम लोग अस्पताल गेट के सामने बच्चे को लेकर धरने पर बैठ गए हैं ।
सिविल सर्जन का आया बयान सामने
पूरे विवाद को लेकर सिविल सर्जन का बयान सामने आया है, सिविल सर्जन ने कहा है कि ऐसा पॉसिबल नहीं है, महिला का आरोप गलत लग रहा है, फिर भी अब बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जा सकता है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है । तब तक बच्चे तो मां के पास ही रखा जाएगा, अगर कुछ गलतियां पाई जाती हैं, तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी ।
Leave a Reply