Rahul Gandhi : राहुल गाँधी निकालेंगे गुजरात से मेघालय तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’

photo1691577159
photo1691577159

 

कांग्रेस पार्टी ने किया ऐलान, जल्द ही राहुल गांधी शुरू करेंगे भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण, गुजरात से शुरू होगी यात्रा

Rahul Gandhi news: राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो जाने के बाद एक बार फिर से एक्टिव नजर आ रहे हैं, राहुल गांधी ने पिछले साल सितंबर में भारत जोड़ो यात्रा निकालकर पूरे देश भर में सुर्खियों में आए थे, और यात्रा के बाद उनका कद भी काफी बढ़ गया है, एक तरफ उनको राजनीतिक फायदा तो हुआ ही है, दूसरी तरफ पार्टी में संगठनात्मक रूप से मजबूती मिली है, कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि राहुल गांधी जल्द ही गुजरात से लेकर मेघालय तक भारत जो यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने जा रहे हैं । आपको बता दें कि इस संबंध में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बात कही है, उनका कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है, जिसकी वजह से राहुल गांधी फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे है ।

rahul gandhi bharat jodo yatra
rahul gandhi bharat jodo yatra

 

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2022 में 7 सितंबर से अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू किया था, जिसमें राहुल गांधी 136 दिनों तक पैदल चले थे, और पूरे देश भर में उन्होंने 12 राज्यों को कवर करते हुए 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा का डाली थी, राहुल गांधी ने अपनी पहली यात्रा कन्याकुमारी से शुरू किया था, जो जम्मू कश्मीर में खत्म हुई.

राहुल गांधी की यह यात्रा दक्षिण से उत्तर की ओर थी, जबकि दूसरे चरण में यह यात्रा पश्चिम से पूर्व की तरफ होगी, फिलहाल राहुल गांधी अपने दूसरे चरण की यात्रा को लेकर तैयारियां कर रहे हैं, और जल्द ही दूसरी यात्रा का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

आपको बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता इसी हफ्ते बहाल हुई है, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दिया है, आपको बता दें कि मोदी शरणम को लेकर दिया गया बयान उनके लिए मुसीबत खड़ा कर दिया था, गुजरात के बीजेपी नेता ने मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी को कोर्ट में घसीटा, और जिसके बाद कोर्ट ने 2 साल की सजा दिया था, हालांकि मानहानि के मामले में अधिकतम सजा थी, जिसको लेकर पहले ही सवाल खड़े किए जा रहे थे, कहा जा रहा था कि राहुल गांधी को फसाने के लिए जानबूझकर 2 साल की सजा दी गई थी, क्योंकि मानहानि के मामले में अधिकतम सजा है, और 2 साल की सजा पाने के बाद संसद से अयोग्य हो जाता है, और अगले 6 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकते है ।

PM Modi news : राजस्थान दौरे से पहले मोदी और अशोक गहलोत में तनातनी, देखिए ट्वीट

REWA LOKAYUKT RAID :रीवा लोकयुक्ति की बड़ी कार्यवाही मेडिकल ऑफिसर रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*