
बॉर्डर पार कर भारत आयी सीमा हैदर के खुले राज, शौहर ने भारत सरकार से लगाई है गुहार
Sima Haider Sachin news : पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा है की वह पाकिस्तान के लिए काम करती है. आपको बता दें की सीमा हैदर को pubji खेलते खेलते भारत के युवक से प्यार हो गया है।
घर बेचकर आयी है भारत
आपको बता दें की पाकिस्तानी सीमा हैदर पाकिस्तान में अपना घर बेचकर अपने आशिक से मिलने भारत आने के लिए घर बेच दिया है, उससे मिले पैसे को लेकर वह भारत आ गई है। बताया गया है की 12 लाख रूपये में घर को बेच दिया है।
पाकिस्तान से आई "सीमा हैदर" को सूरह फातिहा तक नहीं आता…
कहीं ये ISI की एजेंट तो नहीं?
कहीं ये RAW की एजेंट तो नहीं जो पाकिस्तान में कार्यरत थी?
क्योंकि गुप्तचर एजेंसियों में कार्यरत हमेशा अपना नाम, धर्म, पहचान बदलते रहते हैं
कुछ तो है जिसकी प्रदादारी है… #Pakistani #simahaider pic.twitter.com/6U1rs5KzS5— Ravindra_Yadav (@Ravindr91888234) July 12, 2023
7 दिन में उड़ाए 3 लाख रूपये
आपको बता दें की सीमा हैदर सबसे पहले टूरिस्ट वीसा पर नेपाल आयी थी, जहाँ पर सचिन से मिलने वह होटल में रुकी हुई थी। इस दौरान तक़रीबन 3 लाख रूपये खर्च कर दिया।
Sidhi News :सीधी के मुकेश ने रच दिया इतिहास
Satna Breaking :मध्यप्रदेश के सतना में तेंदुए का शिकार, मचा हड़कंप
दुबई में रहता है पति
आपको बता दें की सीमा हैदर का पति दुबई में टाइल्स लगाने का काम करता है। पाकिस्तानी सीमा हैदर का पति उसे हर महीने 60-70 हजार रूपये खर्च के लिए भेजते थे।
Leave a Reply