
पाकिस्तान सरकार ने भारत से माँगी थी मिलने की अनुमति
पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारतीय सचिन को लेकर हो रहें बड़े खुलासे
Pakistani Sima Haider News : पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाली व मूल रूप से सिंध की सीमा हैदर को लेकर अब बड़े बड़े खुलासे हो रहें है।
आपको बता दें की सीमा हैदर आज अपने पति के साथ सुबह से ही गायब है। नेशनल मीडिया के कई रिपोर्टर जब सीमा हैदर के घर पहुंचे तो हैरान रह गए।
बच्चों को घर पर छोड़कर गई है सीमा हैदर
आपको बता दें की आज सुबह सात बजे सीमा हैदर अपने पति सचिन के साथ कहीं चली गई है, और बच्चों को घर पर ही छोड़ गई है। जिसके बाद सुर्खियों में आ गई है।
आपको बता दें की आज सुबह सात बजे सीमा हैदर अपने पति सचिन के साथ कहीं चली गई है, और बच्चों को घर पर ही छोड़ गई है। जिसके बाद सुर्खियों में आ गई है।
हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है की सीमा हैदर कुछ काम से कहीं गई होगी।
Rewa Breaking :मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) के पिताश्री का निधन
पाकिस्तान की जासूस होने का शक
आपको बता दें की सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक हो रहा है.
इस पुरे मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस अपने स्तर पर जाँच कर रही है.
इसके अलावा सचिन से भी पूँछताछ की गई है. पाकिस्तानी सीमा हैदर अपने 4 चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आयी है।
Pubji खेलते खेलते हुआ था प्यार
आपको बता दें की पाकिस्तानी सीमा हैदर को pubji खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो गया था। और रोज तक़रीबन घंटो फोन पर बातें किया करते थे.
कुछ दिन पहले सीमा हैदर 7 दिन के लिए सचिन से मिलने नेपाल के एक होटल में मिलने आयी थी. और अपने आशिक पर तक़रीबन 3 लाख रूपये खर्च कर दिए थे.
पाकिस्तानी डाकूओ ने वीडियो जारी कर धमकाया
सीमा हैदर के भारत आ जाने के बाद पाकिस्तानी डाकूओ ने वीडियो जारी कर सीमा को वापस करने की अपील की है. ऐसा न करने पर पाकिस्तान में बसें हिन्दुओं को मारने की धमकी दी थी।
ट्वीटर पर लोगों ने दिया अलग अलग रिएक्शन
Ye saale Ganzani ki aualad Jiha..di Islamic Terrorist "Sima Haider" ke Hindu dharm apanane aur Bharatiya Hindu Yuva se shadi karane ke baad Itne bil bilaye hua hain ki. Sindh mein rahne wale Hindu Betiyon ka rape karne aur Marane ki dhamaki de rahe hain MC. pic.twitter.com/rBqvsI1oQ1
— JSR (@adityasingh1372) July 11, 2023
सरकारी एजेंसिया कर रही है जाँच
आपको बता दें की सरकारी एजेंसिया पुरे मामले को लेकर सतर्क है और अपने स्तर पर जाँच कर रही है।
सीमा हैदर ने ग़लत क्या किया है सच्ची मोहब्बत की उन्होंने पहले पति ने तलाक दे दिया था शायद इसीलिए इधर ये #Pakistani लड़कियों का अलग ही रियक्शन है हां विडियो थोड़ा पुराना है लेकिन फिर भी रियक्शन अलग ही है 😐#girl #pakistani #simahaider #LoveStory #love pic.twitter.com/kwEvFBgBcx
— !!PINTU!! (@plasticfreeind2) July 10, 2023
Leave a Reply