Sidhi News :सीधी के मुकेश ने रच दिया इतिहास

photo1686482731
photo1686482731

MP SIDHI NEWS : विंध्य की माटी में प्रतिभा वानो की नहीं है कमी
मुकेश ने भारत का विश्व में लहराया परचम स्पीडिंग रेस में चैंपियन बन कर भूटान से लौटे मुकेश।

धोहनी विधायक के विशेष योगदान से मैं विश्व में बना चैंपियन भूटान के बाद अब दुबई के लिए जाएंगे मुकेश।

SIDHI NEWS TODAY : सीधी। विधायक कुंवर सिंह टेकाम की सक्रियता ला रही रंग शिक्षा दीक्षा से लेकर खेलकूद प्रतिभाओं अग्रसर दिखाई दे रहा जिले का वनांचल क्षेत्र कुसमी।

 

 

बता दें कि ऐसा ही एक छात्र ने जनपद कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत निधिपूरी निवासी मुकेश गुप्ता ने जिला प्रदेश व नेशनल को छोड़ते हुए इंटरनेशनल में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्पीडिंग रेस में भूटान से चैंपियन
बनकर भारत लौटे मनीष।

 

 

मनीष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं खेल जगत में जो कुछ भी अपने देश का नाम रोशन किया हूं .

 

इसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के विशेष योगदान से हो पाया है क्योंकि मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता हूं और मेरे पास इतने खर्च नहीं थे कि मैं विदेश मैं जाकर किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकूं साथ ही इसका श्रेय मेरे गांव क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं माता पिता से लेकर मेरे गुरु जन एवं मित्र यार सहित सब का योगदान रहा है।

 

वहीं धोहनी विधायक मीडिया से बात करते हुए बताएं कि जब मुझे पता चला कि हमारे क्षेत्र का यह लड़का प्रतिभा मे विशेष रुचि रख रहा है तो हमने इसके मनोबल को ना तोड़ते हुए हौसला दिया।

 

 

और जो हमसे हो सका इसका निरंतर मदद करता रहा
इस तरह के हमारे क्षेत्र के अन्य भी प्रतिभावान छात्र जो भी है हमारे संज्ञान में आते हैं तो हमारे ओर से विशेष मदद मिलती रहेगी और मुकेश विश्व में जहां भी खेलने जाएंगे तो उनके लिए हमारे दरवाजे सदैव के लिए खुले हैं।
आइए बात करते हैं विधायक कुंवर सिंह टेकाम एवं भूटान से विजेता बंगला उठे छात्र मुकेश गुप्ता से।

 

also REWA News : रीवा ने खोया लाल, विंध्य में शोक शोक की लहर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*