Seema haider news:सीमा हैदर पर जासूस होने का शक गहराया ATS की जांच मे हुआ बड़ा खुलासा

photo1689316980 1
photo1689316980 1

सीमा हैदर पर जासूसी का शक गहराता जा रहा है (UP ATS) ने लगभग 8 घंटे की पूछताछ की है

 

जांच मे होगा खुलासा

Seema haider pakistan:सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध की रहने वाली है वह अपने बच्चों के साथ दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते से भारत आई है पपजी ऑनलाइन गेम से यह पूरी कहानी की शुरुआत हुई थी जब ग्रेटर नोएडा के सचिन से सीमा का प्यार पपजी ऑनलाइन गेम से इसकी शुरुआत हो गई. फिर क्या था सचिन और सीमा एक दूसरे से मिलने के लिए राजी हो गई

( investigation UP ATS ) की जाँच हुआ बड़ा खुलासा

UP ATS की जांच लगातार जारी है कल लगभग 8 घंटे पूछताछ हुई सूत्रो की माने तो ATS के शुरूआती सावल से सीमा फूट -फूट कर रोने लगी उससे कई सवाल किए गए है |सीमा लगातार अपने बयान बदल रही है.जिससे सीमा पर शक गहराता जा रहा है |

ATS नेपाल मे जाकर कर सकती है जाँच

सीमा हैदर से पूछताछ के बाद ATS की टीम नेपाल जाकर जांच कर सकती है. बड़ा सवाल यही है कि आखिर सीमा किसकी मदद से नेपाल तक पहुंची कौन से होटल मे रुकी इसकी जांच हो सकती है |बड़ा खुलासा यह भी हुआ है सीमा 3 फोन का उपयोग कर है इन सभी फोन की पड़ताल की जा सकती है |

सीमा हैदर ने कई व्हाट्सप्प मैसेज डिलीट किए

सीमा हैदर ने अपने फोन से कई मैसेज डिलीट कर दिए है. जिससे सीमा पर शक और गहराता जा रहा है |आखिर ऐसा क्या कारण है कि सीमा ने मैसेज डिलीट किया है इस पर ATS कि पूछताछ मे सीमा गोल मोल जबाब दे रही है सीमा हैदर पर यही सवाल उठ रहा है कि सचिन से पहले एनसीआर के और लोगो से संपर्क किया हो |

सीमा की हो सकती गिरफ्तारी

सीमा हैदर से ATS की टीम लगातार पूछताछ कर रही है |सीमा हैदर किए गए दावे सही नहीं तो गिरफ्तारी संभव है. सीमा जमानत पर है उस पर बिना पासपोर्ट वीजा के भारत मे आने का आरोप है |

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*