mp satna news:मध्यप्रदेश के बरौदा थाना क्षेत्र में एक 6 वर्ष की मासूम की खदान में डूबने से मौत हो गई। मासूस की मौत के मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुई घटना
बता दें कि बरोधा थाना क्षेत्र के गहरा गांव में एक अवैध खदान है| इस खदान में पानी भरा हुआ था| मृतक आशीष यादव खदान में नहाने के लिए गया था| कुछ दूर पर ही वह गहराई पर चला जाता है| वहां पर पानी ज्यादा होने से 6 वर्षी मासूम की पानी में डूबने से मौत हो जाती है |वहां पर मौजूद कुछ बच्चों ने शोर किया जिसके बाद ग्रामीण वहां पर पहुंचे पानी में कूदकर ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की| लेकिन वह असफल रहे बालक को किसी प्रकार से पानी से बाहर लाया गया|
मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना की जानकारी परिवार जनों की सूचना मिलते ही बड़ौधा की पुलिस मौके पर पहुंच गई| मृतक मासूम केशव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है|
अवैध खदान पर हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक खदान किसी गोड की है इसे अवैध रूप से इस पर काम किया जा रहा था|खदान से पत्थर की पटिया निकाली जाती है| और इससे मुनाफा कमाया जाता है| खदान लगभग 20 फीट नीचे गहरी है|
बरसात में खदानों में भर जाता है पानी
बरसात के मौसम में खदानों में पानी अक्सर घर जाया करता है |जिसके चलते बच्चे खदान में नहाने के लिए जाते हैं| लेकिन अधिक गहरे पानी पर जाने से घटना भी घट जाती है | इसलिए परिजनों को बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए|
satna news:रेप कर नाबालिक को बेहोशी की हालत में छोड़ने वाले आरोपी को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई
Satna news:युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले युवक की मनचले ने की पिटाई निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो
Leave a Reply