Mauganj News: मऊगंज में कलेक्टर सहित इन पदों पर नियुक्ति के आदेश, बड़ी खुशखबरी आयी सामने

photo1691850704
photo1691850704

 

Mauganj News: मध्यप्रदेश के रीवा संभाग में अब नए जिले क़ो लेकर नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। जहाँ कलेक्टर से लेकर भृत्य तक की नियुक्ति की जाएगी। 15 अगस्त क़ो मऊगंज वासियो क़ो खुश खबरी मिलने जा रही है।

ऐसे होंगे नवगठित जिले में अफसर से लेकर कर्मचारी तक

वहीं सरकारी अधिकारियों क़ो वाहन की सुविधा मुहैया कराने के लिए ड्राइवर के पदों में 6 लोगों की नियुक्ति की जाएगी।इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर स्टेनो तक की भर्ती की जाएगी।

– कलेक्टर का 1 पद
– अपर कलेक्टर का 1 पद
– संयुक्त कलेक्टर / डिप्टी कलेक्टर के 5 पद
– सहायक लेखाधिकारी (प्रतिनियुक्ति/ संविदा से) के 1 पद
– अधीक्षक का 1 पद
– सहायक अधीक्षक के 2 पद
– ऑडिटर का 1 पद
– निज सहायक का 1 पद
– स्टेनोग्राफर का 1 पद
– सहायक ग्रेड-2 के 13 पद
– सहायक ग्रेड-3 के 25 पद
– स्टेनोटायपिस्ट के 3 पद
– कम्प्यूटर आपरेटर के 3 पद
– वाहन चालक के 6 पद
– जमादार का 1 पद
– भृत्य के 31 पदों का सृजन होगा

मुख्यमंत्री Shivraj सिंह ने कैबिनेट में लिया फैसला

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा किया था कि मऊगंज को नया जिला बनाया जाएगा, इसको इसके कैबिनेट से मंजूर कर लिया गया है, जिसके बाद से मऊगंज वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है । मऊगंज वासियों को अब अलग से रीवा जिला भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी कार्य मऊगंज जिला में ही किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट में कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर सहित, कई पदों के लिए मंजूरी दे दी है।

15 अगस्त को लेकर भव्य तैयारी

आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन मऊगंज जिला अस्तित्व में आ जाएगा, इसके लिए मऊगंज के सीएम राइज स्कूल ग्राउंड में
परेड की व्यवस्था की गई है,, जहां पर तैयारियों के लिए आसपास के जिलों सिंगरौली सीधी सतना से पुलिस बल को भेजा गया है ।

सुखेंद्र सिंह बन्ना है कांग्रेस के दावेदार

आपको बता दें कि मऊगंज को जिला बनाने के लिए सुखेंद्र सिंह बन्ना ने काफी प्रयास किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा किया था की अगर मऊगंज से भाजपा का विधायक चुनकर जाता है तो मऊगंज को जिला बना दिया जाएगा.

JILA MAUGANJ NEW UPDATE :जिला मऊगंज में 15 अगस्त परेड की तैयारियां तेज मौके पर पहुंचे अधिकारी

Rewa road accident :बोलोरो में सवार बाबा बैजनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालु पर ट्रक ने मारी टक्कर 4 घायल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*