MP REWA NEWS : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर टमस नदी में घरेलू विवाद की वजह से
अपनी दो बच्चियों संग माँ ने नदी में कूद कर जीवन लीला समाप्त कर लिया है, घटनास्थल पर पुलिस को पुल के पास चप्पलें मिली है, घटना की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस कर्मियों ने जिला मुख्यालय सूचित कर होमगार्ड के गोताखोर व SDERF की टीम को सूचित किया ।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव का है, जहां पर एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ सामूहिक सुसाइड कर लिया है, जो चिल्ला त्योंथर मार्ग स्थित टमस नदी में पुल से छलांग लगा दिया है.
जानकारी के बाद शुक्रवार की सुबह 7:00 से सर्च ऑपरेशन की टीम मोटर बोट के सहारे नदी में सर्च कर रही थी, जिसे दोपहर 1:00 महिला की लाश बरामद हो गई है, वही बच्चियों की तलाश जारी है ।
महिला के की पहचान राधा देवी तिवारी पति उमाशंकर उम्र 35 वर्ष, बड़ी बच्ची सृष्टि तिवारी 7 वर्ष, और मुन्नू तिवारी चार माह के रूप में हुई है ।
रीवा कलेक्टर ने दो आदतन अपराधियों को किया जिला बदर
Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में विधानसभा निर्वाचन में लोग शांति बनाए रखने के लिए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दो अपराधियों को जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है ।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है.
मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अपराधियों के लगातार अपराधिक कृत्य में शामिल होने के कारण और आचरण में सुधार न होने की वजह से इन पर प्रतिबंध आत्मक आदेश जारी किया गया है.
अभिषेक द्विवेदी उर्फ शिब्बू द्विवेदी पिता सोम शंकर द्विवेदी निवासी हनुमना वर्तमान निवास सामान मोहल्ला रीवा
मनीष कोल पिता राजू कोल आयु 22 वर्ष
आपको बता दें कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए रीवा कलेक्टर ने पहले भी तीन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया था.
राहुल सिंह पिता कमलेश सिंह थाना पनवार
रमाकांत पांडे सीता रामचंद्र पांडे निवासी रायपुर कर्चुलियान
कमल सिंह लोनिया पिता गोरेलाल लोनिया निवासी कबाड़ी टोला थाना सिटी कोतवाली
Rewa news:माखनलाल चतुर्वेदी विवि रीवा परिसर का मुख्यमंत्री ने नए भवन किया लोकार्पण
Leave a Reply