
Mp rewa news:माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर का नए भवन का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ किया गया है |इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल के माध्यम से रीवा परिसर का लोकार्पण किया| कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी के कुलपति केजी सुरेश रीवा के लोकप्रिय विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला, विश्वविद्यालय के कुलसचिव अविनाश वाजपेयी रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल सहित शिक्षक छात्र मौजूद रहे |

60 करोड़ की लागत से बना है रीवा परिसर
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर 60 करोड़ की लागत से बना है| इस भवन की नीव 2016 में रखी गई थी. महज 7 वर्षों में ही जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला के प्रयास से यह भवन बनकर तैयार हो गया है| रीवा में बनकर तैयार हुआ माखनलाल चतुर्वेदी रीवा परिसर कई राज्यों के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं.जिसमें उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड दिल्ली के छात्र शामिल है|
विंध्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी शिवराज सिंह चौहान
माखनलाल चतुर्वेदी रीवा परिसर के नए भवन के लोकार्पण के मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रीवा के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है.हमने विंध्य क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी.विंध्य में नहरे का काम हो शिक्षा का क्षेत्र या फिर सड़कों का निर्माण हर क्षेत्र में विंध्य का विकास किया है.शिवराज सिंह चौहान ने जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला की तारीफ करते हुए कहा कि राजेंद्र शुक्ला रीवा के विकास के लिए दिन रात मेहनत करते हैं| और रीवा के विकास के लिए सोचते रहते हैं|
जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने क्या कहा
रीवा में माखनलाल विश्वविद्यालय का रीवा परिसर निर्माण का भूमि पूजन के साथ राजेंद्र शुक्ला ने शुभारंभ किया.इस मौके पर राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि रीवा के लिए ऐतिहासिक क्षण है.उन्होंने कहा कि परिसर में पत्रकारिता के सभी आयामों से जुड़ेगे और कोर्स संचालित होंगे. पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले पत्रकार तैयार हो पाएंगे| उन्होंने कहा कि रीवा परिसर बन जाने के कारण अन्य राज्यों के छात्र पढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति तथा पत्रकारिता विंध्य और रीवा के खून में है.हमें राजनीति और पत्रकारिता की शिक्षा बचपन से ही दी जाती है. उन्होंने कहा कि रीवा में पत्रकारिता परिसर सबसे सफल और सिद्ध होगा.राजेंद्र शुक्ला ने इशारों में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2018 में 15 महीने हम सरकार में नहीं थे.उस समय पर रीवा परिसर के कार्य मे कई रुकावट आई थी| जो बजट 45 करोड़ का था. उसे 18 करोड़ कर दिया गया. इस परिसर में कई बाधा उत्पन्न की गई. लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद परिसर का निर्माण में तेजी से किया गया. जिसके कारण यह भव्य परिसर बनकर तैयार हुआ है |इस परिसर में सभी आधुनिक सूचना और तकनीक की जानकारी दी जाएगी|
Kejriwal maharaily in rewa:रीवा में केजरीवाल की महारैली कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना
Leave a Reply