Rewa news:रीवा के धरती पर गरजे अखिलेश बीजेपी पर किया जोरदार हमला

mp rewa news
mp rewa news

 

 

Mp rewa news:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रीवा के सिरमौर में जनसभा को संबोधित किया| सिरमौर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से मऊगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी को टिकट दिया गया है|

अखिलेश ने बीजेपी पर किया कटाक्ष

सपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा किए गए वादों को पूरा नहीं करती है |मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार पहले लोगों को गरीब बनाती है.इसके बाद लाडली बहना योजना लेकर आती है. उन्होंने कहा कि 3000 से बहनों का सम्मान नहीं होना है.उन्हें कम से कम ₹6000 महीने देना चाहिए.उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कहा कि हमारे साथी कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री बन जाओ. हम तो इतना जानते हैं कि जिसे प्रधानमंत्री बनना है वह उत्तर प्रदेश में आ जाए.उन्होंने लाडली बहना योजना को लेमन जूस करार दिया है.

akhilesh yadav
photo create social media

 

लक्ष्मण तिवारी के लिए अखिलेश ने मांगे वोट

मऊगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी सिरमौर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. लक्ष्मण तिवारी रीवा क्षेत्र में सक्रिय राजनेता रहे हैं. बीजेपी से मतभेद के कारण उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद उन्होंने सवर्ण पार्टी का गठन किया था.लेकिन उनको एक सीट पर भी सफलता नहीं प्राप्त नहीं हो सकी थी.अब वह 2023 के विधानसभा चुनाव में सिरमौर सीट से लड़ रहे हैं. सिरमौर विधानसभा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है जिसके कारण समाजवादी पार्टी बीएसपी की नजर सिरमौर सीट पर है|

 

केंद्र और मध्य प्रदेश की सरकार ने लोगों को गरीब बनाया अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर मध्यप्रदेश की जनता को गरीब बनाने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि महिलाओं को ₹6000 देना चाहिए हम उनसे कहेंगे कि सरकार से हट जाओ हम ₹6000 देकर दिखा देंगे.इस जनसभा का आयोजन सिरमौर के नगर पंचायत ग्राउंड में आयोजित किया गया था. इस दौरान रीवा जिले के अलग-अलग क्षेत्र से अखिलेश यादव और लक्ष्मण तिवारी को सुनने के लिए जनता जनार्दन जनसभा में पहुंची थी.

Rewa news:27 सितंबर को अखिलेश यादव का रीवा दौरा, इस नेता के लिए मांगेंगे वोट

 

Rewa news:रतहरा चाकू कांड में शामिल आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*