![photo1695028483 photo1695028483](https://bollywoodsnews.in/wp-content/uploads/2023/09/photo1695028483.webp)
Mp rewa news:रीवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 में सुसाइड का मामला सामने आया है |जीआरपी का कहना है कि एकता नगर एक्सप्रेस के आते ही दतिया का युवक पटरी में लेट गया| ट्रेन की चपेट में आने से युवक का सिर दोनों हाथ अलग हो गए| ऐसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई |घटना देख यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया|
जानकारी मिलते ही जीआरपी पहुंची इसके बाद ट्रेन प्लेटफार्म में खड़ी थी ऐसे में कुछ देर बाद जब ट्रेन पिट लाइन में चली गई| इसके बाद मृतक के शव को संजय गांधी अस्पताल में भिजवाया गया| वहीं पर युवक के पास मिले बैग के आधार पर जाँच कर ली गई| जीआरपी की सूचना पर मृतक के घर वाले रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए |मृतक के परिवार जनों की उपस्थिति में पीएम कराया गया|
केवड़िया रीवा की चपेट में आया
जीआरपी ने बताया कि शनिवार की रात 8:30 बजे केवड़िया से चलकर रीवा आने वाली गाड़ी नंबर 20 905 एकता नगर एक्सप्रेस के आने का अनाउंसमेंट हुआ |ऐसे में केवड़िया से आने वाले यात्रियों को रिसीव करने रीवा रेलवे स्टेशन कई लोग पहुंचे| इसके बाद उन्होंने देखा की प्लेटफार्म क्रमांक 2 में ट्रेन प्रवेश करते ही एसी कोच के सामने एक युवक लेट गया. जिसकी कट जाने से मौत हो गई|
युवक को अहमदाबाद जाना था पहुंच गया रीवा
मृतक के पास से बैग मिले हैं जिसकी पुलिस ने जांच की मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र यादव पुत्र पंजाब यादव उम्र 30 वर्ष निवासी निरावल थाना सिविल लाइन जिला दतिया के रूप में की गई है| परिजन ने बताया कि मृतक अहमदाबाद में सिक्योरिटी कंपनी में काम करता है उसको दतिया आना था पता नहीं रीवा पहुंच गया |फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगा रही है मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है |
Kejriwal maharaily in rewa:रीवा में केजरीवाल की महारैली कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना
Rewa news:रीवा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर वृद्ध शिक्षक की मौत पत्नी घायल
Leave a Reply