Mp mauganj news:मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत करह खैरागढ़ गांव में चोरी का पुलिस ने डेढ़ महीने में पर्दाफाश किया है |फरियादी का कहना है कि वह गांव के पास कियोस्क सेंटर चलता है वारदात वाली रात वह घर गया फिर उसने अपने कमरे में बैक को रख दिया जिसमें 5 लाख नगदी जरूरी दस्तावेज थे| इसके बाद वह परिवार के साथ खाना खाया इसके बाद वह कूलर चलाकर सो गया|
सुबह नींद खुली तो दरवाजा कटा हुआ टूटा हुआ था साथ ही कमरे के अंदर रखा बैग अस्त-व्यस्त मिला| बैग खोलकर देखा तो 5 लाख गायब थे| इसके बाद पुलिस को सूचना दी |जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल को देखा |वारदात सही पाए जाने के तीन दिन बाद आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| काफी मुश्किलों के बाद चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया|
शाहपुर के थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर ने बताया कि 6 अगस्त को फरियादी धीरेंद्र सिंह पप्पू पुत्र रामनरेश उम्र 40 रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंचा था |उसने बताया कि 3 अगस्त रात करीब 11:00 बजे अज्ञात बदमाश घर के दरवाजे से आरी से काट कर कमरे मे प्रवेश किया और फरियादी के कमरे में घुसकर बैग को निशाना बनाया और इसके बाद फरार हो गए|
बैग में लगभग 5 लाख की नगदी,चेक बुक, जमीन के कागजात यूनियन बैंक की एटीएम पंचिंग मशीन कई एटीएम पर्स में रखा मंगलसूत्र चोरी कर कर ले गए हैं| इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी मुखबिर के द्वारा कुछ संदेह ही मिल गए आरोपी आशीष उर्फ छोटू द्विवेदी पुत्र दिनेश 22 साल निवासी करह को गिरफ्तार किया गया| थाने ले जाकर पुलिस ने सख़्ती दिखाई जिसके बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया|
तीन लोगों ने मिलकर की थी वारदात
मुख्य आरोपी आशीष द्विवेदी ने बताया कि उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात की है आरोपी के कब्जे से ₹10000 नगर एक नाग एटीएम कार्ड एक नाग यूनियन बैंक एटीएम पंचिंग मशीन एक पासबुक और चेक बुक बरामद किया गया पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
Rewa news:रीवा सीईओ ने सुनी आवेदकों की समस्या अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
Mauganj news:मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर भगवान राम पर आपत्तिजनक किताब लिखने का आरोप
Leave a Reply