Rewa lokayukt action:रीवा लोकायुक्त कार्रवाई में चोरहटा सरपंच 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

Rewa lokayukt action: Chorhata sarpanch caught taking bribe of Rs 50 thousand in Rewa lokayukt action
Rewa lokayukt action: Chorhata sarpanch caught taking bribe of Rs 50 thousand in Rewa lokayukt action

 

Rewa lokayukt news:रीवा लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है |लोकायुक्त की टीम ने सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र चोरहटा ग्राम पंचायत में बड़ी कार्यवाही की है |लोकायुक्त एक्शन के दौरान सरपंच को 50000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है|

क्या है पूरा मामला

Rewa lokayukt action: Chorhata sarpanch caught taking bribe of Rs 50 thousand in Rewa lokayukt action
FILE PHOTO : SOCIAL MEDIA

चोरहटा सरपंच संजीव सिंह ने सरकारी जमीन मे NOC दिलाने के नाम पर शिकायतकर्ता से ढाई लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी| जिसकी पहली किस्त के तौर पर ₹50000 लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने सरपंच को रंगे हाथों पकड़ा है| मामले में लोकायुक्त ने पंच सुरेश कुमार साकेत को भी आरोपी बना लिया है|

 

लोकायुक्त टीम ने की कार्यवाही

लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के पूरे मामले पर टीम को गठित किया| मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच संजीव लोचन सिंह और वार्ड 16 के पंच सुरेश कुमार साकेत द्वारा पीड़ित राजीव तिवारी से ढाई लाख रुपए रिश्वत के तौर पर मांग की गई थी. इसके बाद पीड़ित राजीव तिवारी ने सरपंच द्वारा मांग की गई रिश्वत की शिकायत रीवा लोकायुक्त से की थी.इसके बाद रीवा लोकायुक्त टीम ने सरपंच के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है|

 

लोकायुक्त की टीम पर हमला

ट्रैप की कार्रवाई के दौरान सरपंच समर्थकों द्वारा लोकायुक्त टीम पर पथराव की.लेकिन लोकायुक्त की टीम हमले से बचते हुए आरोपी सरपंच को रीवा लेकर आई है और आगे की कार्रवाई जारी है |

Rewa news:रीवा रेलवे स्टेशन में एक युवक ने किया सुसाइड मचा हड़कंप!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*