mp weather IMD ALERT :मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भरी बारिश का अलर्ट ताप्ती नदी उफान पर बाढ़ में बहे 3 युवक महाकाल में घुसा पानी

photo1690024650
photo1690024650

mp weather IMD ALERT TODAY UPDATE :मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के लगभग १३ जिलों में अगले २४ घंटो में भरी बारिश हो सकती है प्रदेश की ताप्ती नदी उफान पर है। पानी लगातार बढ़ रहा है बुरहानपुर के जसौदी गांव में 12  कच्चे मकान पानी में बाह गए है। बुरहान पुर से महाराष्ट्र की जाने वाली सड़क मार्ग बाढ़ के कारन प्रभावित हुई है।

क्या कहा मौसम वैज्ञानिक ने

सीनियर मौसम वैज्ञानिक HS पांडेय कककके अनुसार प्रदेश में अभी बंगाल की खाड़ी आंध्रप्रदेश साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव है। जिससे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

mp weather IMD ALERT: Rain alert in 13 districts of Madhya Pradesh
mp weather IMD ALERT: Rain alert in 13 districts of Madhya Pradesh

महाकाल मंदिर में घुसा पानी

बीते कई दिनों से बारिश हो रही है उज्जैन में शिप्रा और कई नदिया उफान पर है। रात को भारी बारिश के चलते महाकाल के गणेश नंदी मंडपम में पानी भर गया। आरती के दौरान पानी झरने की तरह बहता रहा। कलेक्टर ने भारी बारिश के कारण सरकारी और प्राइवेट स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है।

 

REWA BULLDOZER NEWS :रीवा अमहिया हत्याकांड के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर मौके पर पहुंची पुलिस

 

 

उज्जैन में सबसे ज्यादा बारिश

उज्जैन 2.55 (बारिश इंच में)
खंडवा 2.48
नर्मदापुरम 2.22
सिवनी 2.14
बैतूल 2.10
भोपाल 1.67
नरसिंहपुर 1.57
धार 1.19
खरगोन 1.19
रतलाम 1.06
छिंदवाड़ा 0.83
मलाजखंड 0.72
इंदौर 0.57
जबलपुर 0.50
रायसेन 0.25
पचमढ़ी 0.24
मंडला 0.12
उमरिया 0.11
सागर 0.007

 

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिश

सिवनी, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा।

इन जिलों में हुई कम बारिश

इन जिलों में 16 इंच से कम बारिश: सतना, ग्वालियर, खरगोन, मुरैना, मंदसौर, झाबुआ, धार, दतिया, बड़वानी, अशोकनगर, अलीराजपुर, टीकमगढ़, सिंगरौली, सीधी, रीवा और छतरपुर।

 

 

REWA NEWS:रीवा में किसान के ऊपर कट्टे से हुआ हमला हालत गंभीर

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*