
Mp IMD ALERT:मध्य प्रदेश के कई जिलों में अभी बारिश नहीं हो रही है |प्रदेश के कई जिलों में कड़ी धूप खिली हुई है| जिससे हम लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है |ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है| अगले दो दिनों बाद प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है|
साइक्लोन सरकुलेशन सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक है प्रदेश में 18 अगस्त के बाद मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश हो सकती है |और अन्य जिलों में मध्यम एवं हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है| प्रदेश में 18 अगस्त ट्रफ लाइन नॉर्मल पोजीशन में आने की उम्मीद जताई गई है|
प्रदेश के इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है| यहां तक अब तक का बारिश का आंकड़ा 35 इंच से ज्यादा है |इसके बाद शिवानी एवं मंडल में 32 इंच की बारिश हुई है|
वही जबलपुर अनूपपुर छिंदवाड़ा डिंडोरी सागर और इंदौर मैं लगभग 27 इंच बारिश से अधिक हुई है| वही उमरिया पन्ना बैतूल भिंड देवास हरदा रतलाम सीहोर और विदिशा में 24 इंच बारिश हुई है|
मध्य प्रदेश के इन जिलों में कम बारिश
मध्यप्रदेश के विंध्य में सबसे कम बारिश हुई है जिसमें सतना शामिल है इसके अलावा ग्वालियर खंडवा मंदसौर में कम बारिश हुई है
मध्य प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे में होगी बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की बूदाबादी के साथ मध्यम बारिश हो सकती है |जिसमें भोपाल इंदौर शामिल है |वहीं प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में 18 अगस्त से पहले बारिश का अनुमान नहीं है|
MP WHEATHER NEWS :मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट ,फटाफट चेक करे अपने जिले का हाल
Mauganj JILA SP & Collector : मऊगंज में सोनिया मीणा कलेक्टर तो वीरेंद्र जैन होंगे SP
Leave a Reply