MP REWA NEWS : नगर निगम कर्मचारी की लापरवाही के चलते हुई मौत,चौंकाने वाली वजह आयी सामने

photo1690254276
photo1690254276

 

MP REWA NEWS TODAY NAGAR NIGAM : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्ट्रीट लाइट सुधारते समय हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से हो गई मौत

 

MP REWA NEWS TODAY : मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में स्ट्रीट लाइट का काम सुधार रहे आउट सोर्स कर्मचारी की करंट लगने की वजह से दुखद मौत हो गई , बताया गया कि करंट लगने के बाद तुरंत डायल हंड्रेड को सूचना दी गई , और युवक को तत्काल उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया , लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है ।

 

रीवा (Rewa)  के बिछिया मोहल्ला की घटना

पूरी घटना सोमवार 4:00 बजे रीवा जिले (Rewa )के बिछिया मोहल्ले के तकिया मोड़ के पास की है. बताया गया कि नगर निगम के विद्युत शाखा में प्रमोद साकेत निवासी महाजन टोला तैनात था। और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर रहा था
इसी दौरान युवक को करंट लग गया. घटना के संबंध में सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल का भी बयान सामने आया है ।
उन्होंने बताया है कि घटना के बाद तुरंत मौके पर मौजूद अन्य साथियों के द्वारा लाइट को बंद करवाई गई।
और मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद को नीचे उतारा .
लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

Seema haider News :सीमा हैदर सचिन को नहीं इस युवक से करती है मोहब्बत, नाम आया सामने

लापरवाही का लगा आरोप

आपको बता दें कि आउट सोर्स कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बिना लाइट बंद कराये क्यों स्ट्रीट लाइट के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही का लग रहा है।
लाइट को बंद कराई गई लेकिन जब है कर्मचारी की जान चली गई तब।
अगर पहले ही लाइट को बंद करा दिया जाता तो कर्मचारी की जान नहीं जाती , और उसके परिवार पर से सहारा नहीं छीनता।
फिलहाल मृतक के शव को संजय गांधी अस्पताल में रखवा दिया गया है।

 

 

परिजनों ने कहा है कि जब नगर निगम के अफसरों ने आदेश दिया था , और परमिट लेकर स्ट्रीट लाइट बनाने का काम किया जा रहा था तो विद्युत लाइन में करंट कैसे आ गया? यह किसी ने साजिश किया है अथवा जानबूझ कर करंट फैला दिया गया है।
फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच की बात कह रहा है।

 

Rewa viral video breaking:सरपंच पति ने घर लेजाकर अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Seema haider News :सीमा हैदर सचिन को नहीं इस युवक से करती है मोहब्बत, नाम आया सामने

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*