Mp news today:मध्य प्रदेश के सागर में संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया गया है| इस मंदिर के आधारशिला प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने रखी है | संत रविदास का मंदिर 100 करोड़ में बनेगा|
पीएम मोदी ने रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जिला का दौरा किया |पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया| इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे |हमारी पहचान को मिटाई जा रही थी| अब रविदास जी ने कहा पराधीनता सबसे बड़ा पाप है| पराधीनता को जो प्राप्त कर लेता है उससे कोई प्रेम नहीं करता है|
प्रधानमंत्री रविदास मंदिर का करेंगे लोकार्पण
संत रविदास के मंदिर की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा है कि 100 करोड़ से निर्मित रविदास मंदिर बन कर निर्माण हो जाएगा| तब मैं इस मंदिर की लोकार्पण करने के लिए आऊंगा|
प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस जिक्र करते हुए कहा कि भारत में 100 साल बाद इतनी बड़ी आपदा आई है| मैं देश की जनता को वादा किया था| कि मैं भूखा किसी को नहीं सोने दूंगा |भूखा रहने की क्या तकलीफ होती है उसे में भली वहां जानता हूं| हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है| हमने गरीबों का आवास देने का काम किया है| कोई भी दलित वंचित बिना आवास के ना रह जाए| इसके लिए हमारी सरकार ने ख्याल किया है| दलित शोषित वंचित अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं|
क्या कहा शिवराज सिंह ने
इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे |उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है |मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश लगातार प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है |
MP INDORE NEWS : इंदौर में टैंकर में तेज घमाका, कई लोग हुए घायल
Mp news:100 करोड़ में बनेगा रविदास मंदिर पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
Leave a Reply