Mp news: बालाघाट जिले की ग्रामीण पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल मां बेटे को 2 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.पुलिस द्वारा गणेश उत्सव के सुरक्षा के गस्त के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि 26 सितंबर की शाम उनि मुकेश नरताम हमराह स्टाप के ग्राम गस्त और गणेश उत्सव के सुरक्षा की दृष्टि से भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान रात लगभग 10:00 बजे गोंगलई चौक बालाघाट की ओर रोड के बाएं तरफ किनारे एक महिला और पुरुष पैदल आते हुए नजर आए.जिसमें पुरुष के हाथ में एक बैग था. जो की दोनों पुलिस की गाड़ी देखकर अचानक रोड के दूसरी तरफ भागने लगा.अचानक पुलिस के गाड़ी को देखकर भागने के बाद पुलिस ने संदिग्ध पुरुष एवं महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पड़ताल किया तो 2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसकी अनुमानित कीमत ₹30000 है. पुलिस ने इस पूरे मामले को अवैध मादक पदार्थ जप्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है जिसमें 45 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय देवेंद्र को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है
पुलिस ने किया आरोपियों से पूछताछ
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार महिला एवं पुरुष आपस में मां बेटा है. जो उड़ीसा से गांजा लेकर आते हैं और बालाघाट में फुटकर गांजा विक्रेताओं को गाजा बेचते हैं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है|
Mp weather alert:मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम भारी बारिश आधी की चेतावनी
Leave a Reply