
Mp indore news:मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में छेड़छाड़ और अपराध के मामले में बढ़ोतरी हुई है |आए दिन शहर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आती है| नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ एक कोचिंग टीचर ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की |जिसकी जानकारी छात्र ने परिजनों को दी| इसके बाद कोचिंग टीचर को इंदौर हाईकोर्ट के सामने नग्न कर परिजनों ने जमकर पीटा |इसके बाद टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया गया| अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है इस पूरे मामले में टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है|
क्या है पूरा मामला
इंदौर शहर में गीता भवन एक निजी कोचिंग है यहां एक छात्र नीट की तैयारी करने के लिए पढ़ने आती है छात्रा खरगोन जिले की रहने वाली है |छात्रा पढ़ाई करने के लिए इंदौर में ही रहती है वह हर दिन की तरह कोचिंग करने के लिए कोचिंग सेंटर पर गई थी |लेकिन टीचर ने छात्रा के साथ अश्लील वाली हरकत की इस पूरे मामले में छात्रा ने पूरी बात परिजनों को बताई इसके बाद गुस्सा आए परिजनों ने इंदौर पहुंचे और टीचर को घेर लिया |उसके बाद टीचर की जमकर कुटाई कर दी और सड़क पर ही सारे कपड़े उतार दिए|
परिजनों ने टीचर को किया पुलिस के हवाले
परिजनों द्वारा टीचर की पिटाई करने के बाद नग्न अवस्था में पुलिस को सौंप दिया छात्रा द्वारा बताया गया की टीचर उसे दिन परेशान करता था. आए दिन वह अश्लील हरकतें करता था. कुछ दिन पहले कैंटीन में उसके साथ अश्लील हरकत टीचर द्वारा की गई जिसका उसने विरोध भी किया. लेकिन उसे धमकियां मिलने लगी जिसकी वजह से वह काफी डर गई लेकिन उसने हिम्मत से कम लेते हुए अपने परिजन की को सूचित किया इसके बाद टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है|
Mp news :छात्रों के लिए सीएम शिवराज का तोहफा लैपटॉप योजना मे बदलाव मिलेगा स्कूटर
Leave a Reply