MP NEWS BULLETIN TODAY LATEST NEWS UPDATE : 20.09.23 DAY Wednesday

mp bulletin news
mp bulletin news

Mp weather alert:मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट कई जिलों में होगी बारिश

Mp weather update:मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने वाला है |अगले दो दिनों बाद प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है |बंगाल की खाड़ी पर बने सिस्टम के चलते अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है |मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का ट्रफ लाइन सीधी,गुना क्षेत्र के ऊपर से जा रही है|

 

photo1694423798

बंगाल की खाड़ी में बन रहा है दबाव

बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के कारण मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है| मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 47 जिलों में बारिश होने का अनुमान है| हालांकि प्रदेश के कई शहरों में तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है |

 

Satna news:बाणसागर की नहर में डूबने से किसान की मौत

Mp satna news:मध्यप्रदेश के सतना जिले के लोवर पुरवा नहर के पानी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई है| उसका शव पानी में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है|

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बाणसागर लोवर पुरवा नहर के पानी में डूबने से देवलाल केवट पिता स्वर्गीय धनुषधारी केवट उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मलगांव मंगलवार को मौत हो गई है उसका शव शाम खेत से कुछ दूरी पर नहर के पानी में पड़ा मिला|

photo1695213635

कैसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक देवलाल दोपहर लगभग 1:30 बजे अपनी पत्नी से खेत की सिंचाई करने की बात कह कर निकाला था. शाम के तकरीबन 5:00 बजे जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी पत्नी तलाश में निकल गई.जब वह खेत पहुंची तो देवलाल कहीं नजर नहीं आया. उसके बेटे लवकुश केवट और अभिमन्यु केवट भी खोज में लग गए.

तलाश करते हुए जब उसकी पत्नी और बेटे कुछ दूर गए.तो नहर के पास देवलाल पानी में औधे मुंह पड़ा मिला. इसके बाद एंबुलेंस को बुलाकर सतना जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया.पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच कर रही है|

 

Rewa viral news:सोशल मीडिया में पिस्टल लहराते युवक का पोस्ट वायरल पुलिस जांच में जुटी!

Mp rewa social viral news:रीवा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.आए दिन शहर में सरेआम गोली चलती है.सोशल मीडिया में आरोपी पिस्तौल लहराते हुए फोटो वायरल करते हैं. जिससे शहर के कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.कि आखिर आरोपियों के पास पिस्टल एवं कट्टे कहां से आते हैं. यह जांच का विषय है.सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है.जिसमें आरोपी इंस्टाग्राम में आपत्तिजनक पोस्ट की है.आरोपी का नाम किंग मिसाइल है|

क्या कहा पुलिस ने

एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि इंस्टाग्राम में एक किशोर ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है| जिसमें कुछ कट्टे की तरह दिख रहा है.साथ में सुपारी किलर कह रहा है कि किसी को मर्डर आदि करना है तो संबंधित नंबर में संपर्क कर सुपारी दे सकता है. पोस्ट के बारे में ग्रामीणों की मदद से जानकारी आई है. जैसे ही पुलिस को पता चला है वैसे ही रीवा साइबर सेल पुलिस एक्टिव हो गई है|

रीवा के सेमरिया का है आरोपी

पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी किशोर को चिन्हित कर लिया गया है.वह नाबालिक है अथवा बालिक इस बात की जांच चल रही है. जानकारी मिली है कि आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर इंस्टा में डाल रखा है उसी के आधार पर जांच हो गई है. आरोपी अभिषेक तिवारी बड़हरा गांव का निवासी है. सिमरिया उसका थाना है फिलहाल पुलिस आरोपी के गांव गई है. और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है|

 

photo1695210825

इंस्टाग्राम में किंग मिसाइल नाम रखा है

आरोपी के इंस्टाग्राम सर्च करने पर पता चला कि आरोपी अभिषेक तिवारी ने खुद का नाम किंग मिसाइल रखा है. इंस्टा के बायो में गैंगस्टर मिसाइल ब्लैक लवर और रीवा रियासत लिखा है.आरोपी द्वारा प्रयास ही है कि गांव में ऐसे पोस्ट करके वह बादशाहत कायम करना चाहता है.उसने कुल 56 पोस्ट की है. आरोपी को 463 लोग फॉलो भी करते हैं.

 

Mp election 2023:अजय सिंह ने भाजपा सरकार पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

Mp election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है| मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है| अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाई थी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने जिस प्रकार से जवाब दिया है उसी प्रकार से मध्य प्रदेश की जनता भाजपा को कर्नाटक की तर्ज पर करारा जवाब देगी.

photo1695214971

अजय सिंह ने जन आक्रोश यात्रा को संबोधित किया

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ रीवा से किया.कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय कपूर रीवा जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा रीवा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा महापौर अजय मिश्रा बाबा पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना रमाशंकर पटेल सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का दूसरे दिन त्योथर विधानसभा में कई गांव होकर निकली. इस मौके पर अजय सिंह ने जनता को संबोधित किया अजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए 50% कमीशन का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है. जहां बिना पैसे के काम होता है. गरीबी रेखा में नाम जोड़ने वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास तक के लिए लोगों को घोष देनी पड़ रही है.

 

जनता देगी करारा जवाब

अजय सिंह राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ और आम जनता के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया. मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.

BOLLYWOOD NEWS BULLETIN TODAY LATEST NEWS UPDATE : 20.09.23 DAY Wednesday

 

Mp election 2023:विंध्य से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत 1400 KM की होंगी यात्रा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*