MP NEWS : मुख्यमंत्री सीएम शिवराज का ऐलान, हर परिवार को मिलेगा पक्का मकान, फटाफट चेक करिए जानकारी

photo1691049118
photo1691049118

MP NEWS: Announcement of Chief Minister CM Shivraj, every family will get a permanent house, check the information immediately

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भूमिहीन और आवासहीन परिवारों के लिए की घोषणा
MP NEWS TODAY IN HINDI: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN) ने चुनावी साल में बड़ी घोषणा किया है, आपको बता दें कि मंगलवार को भोपाल में हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रवेश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उपस्थित हुए थे, जहां पर उन्होंने घोषणा किया है कि मध्यप्रदेश में कोई भी परिवार भूमिहीन और पक्का मकान विहीन नहीं रहेगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम भू माफियाओं से जमीन को लेकर उन जमीनों को भूमिहीन परिवारों को देने का काम करेंगे.
MP NEWS: Announcement of Chief Minister CM Shivraj, every family will get a permanent house, check the information immediately
MP NEWS: Announcement of Chief Minister CM Shivraj, every family will get a permanent house, check the information immediately
 शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा है कि हमने भू माफियाओं से लगभग 23000 एकड़ भूमि को कब्जे में लिया है, उस  जमीन पर अब गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान बनाए जाएंगे, धरती पर मौजूद संसाधन जमीन हवा पानी पर सभी का अधिकार है, मध्यप्रदेश में कोई भी ऐसा परिवार नहीं होगा जिसके पास अपना जमीन और पक्का मकान ना हो.
 MP NEWS : आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना की जिले स्तर पर मानिटरिंग करते हैं,और जो भी निकाय अच्छा काम करता है उसे पुरस्कृत किया जाता है.सातवें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 70 परसेंट आवास बनाए जा चुके हैं,जो आवास अभी बचे हैं उन पर जल्द से जल्द प्रशासनिक स्तर पर तेजी लाई जाएगी,केंद्र से जो सहायता दी जाती है उसे लागू करने पर मध्य प्रदेश प्रथम नंबर पर रहेगा.
 अभी बात करें तो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश का नंबर सातवें स्थान पर आता है, अगर सही ढंग से प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य कराया जाता है,तो आने वाले समय में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर हो सकता है ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*